5 Dariya News

पंजाब के गृहमंत्री व डीजीपी को तुरंत करें बर्खास्त

प्रधानमंत्री का रास्ता रोकने पर भडक़ी भाजपा, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Dariya News

खरड़ 07-Jan-2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगातर उनका रास्ता रोकने के खिलाफ भडक़ी भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां विरोध प्रदर्शन करके एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के गृहमंत्री तथा पुलिस महानिदेश को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखविंदर सिंह गोल्डी, खुशवंत राय गीगा, युवा मोर्चा अध्यक्ष भानु प्रताप राणा, मंडल अध्यक्ष पवन मनोचा, नरेंद्र राणा व जिला महासचिव जगदीप जग्गी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का काफिला रोकना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

पूर्व चेतावनी के बावजूद पंजाब पुलिस ने कोताही बरती है। इस मामले में पंजाब पुलिस महानिदेशक तथा गृहमंत्री पूरी तरह से दोषी हैं। जिनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी जरूरी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही राष्ट्र की सुरक्षा पर सवालिया निशान है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।इस घटना के बाद पंजाब पुलिस तथा पंजाब सरकार का रवैया बेहद आपत्तिजनक रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की उससे साफ होता है कि यह एक षडय़ंत्र था। इस अवसर पर कुराली मंडल प्रधान अभिषेक गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरबजीत कौर, शर्मिला ठाकुर, अमरजीत कौर, योगेश धवन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पंजाब के मदन शौंकी, अश्वनी बिट्टू समेत कई नेता मौजूद थे।