5 Dariya News

चितकारा यूनिवर्सिटी में नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2021-22 आयोजित

पुरुषों के नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब रहा विजयी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-Jan-2022

चितकारा यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश ने एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) के तत्वाधान में दो बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी की। इसमें पहला पुरुष नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट था जिसका आयोजन 30 दिसंबर, 2021 से 1 जनवरी 2022 तक किया गया जबकि दूसरा आयोजन महिला नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट था जिसकी शुरुआत 5 जनवरी, 2022 को हुई और उसका समापन अगले दिन किया गया।दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन सहायक निदेशक एलटी. अनिल राणा की देखरेख में किया गया। पुरुष नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 44 टीमों ने हिस्सा लिया। इसके रोमांचक फाइनल मुकाबले में चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब ने खिताबी जीत दर्ज की और पंजाबी यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। पंजाब यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली टीम चौथे पायदान पर रही।

महिला नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम को दूसरा स्थान मिला जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही।एनआईएस पटियाला के पूर्व मुख्य कोच वीके गुलाटी ने कहा कि मेरे लिए बतौर चीफ रेफरी टूर्नामेंट में शामिल होना खुशी की बात रही। सभी खिलाड़ी बड़े जोश और खेल भावना के साथ खेले। टूर्नामेंट को शानदार तरीके से आयोजित किया गया। अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. पीवी सेल्वम ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी अच्छा मेजबान रहा है। उनके पास अच्छा बुनियादी ढांचा है। चितकारा की मेजबानी काबिले तारीफ है।चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के खेल निदेशक अनिल राणा ने टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी टीमों और खेल विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि चितकारा यूनिवर्सिटी हमेशा छात्रों के 360 डिग्री विकास पर ध्यान केंद्रित करता है।

पुरुष नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट : लीग मैच के परिणाम

चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 3-0 से हराया

• रोनित ने नमन को 3-0 से हराया, • जीत ने अरण्या को 3-1 से हराया, • रेगन ने अंश को 3-0 से हराया

चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली को 3-0 से हराया

• रोनित ने पार्थ को 3-0 से हराया, • जीत ने उत्कृष्ट को 3-0 से हराया, • रेगन ने वैभव को 3-1 से हराया

चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 3-0 से हराया

• रोनित ने पवन सिंह को 3-0 से हराया, मैं निखिल ने शौर्य को 3-0 से हराया,• रेगन ने साहिल शर्मा को 3-2 से हराया