5 Dariya News

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा युवाओं के लिए ‘पंजाब रोज़गार गारंटी योजना 2022 की शुरूआत

एक वर्ष के अंदर एक लाख नौकरियां देने का ऐलान, विदेशों में पढ़ने जाने के इच्छुकों के लिए आयल्स, टॉफ़ल, पी.टी.ई. की मुफ़्त कोचिंग मिलेगी

5 Dariya News

फगवाड़ा 04-Jan-2022

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा राज्य के युवाओं के लिए “पंजाब रोज़गार गारंटी योजना 2022’ की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत एक वर्ष के दौरान एक लाख नौकरियां दी जाएंगी।आज यहां लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इस योजना की शुरुआत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह केवल बाकी राजनैतिक पार्टियाँ की तरह ऐलान ही नहीं अपितु इसको पंजाब कैबिनेट द्वारा मंज़ूरी भी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि जो युवा 12वीं पास होगें वह इस योजना के अंतर्गत नौकरी के लिए योग्य होंगे।उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों को एजेंटों के चंगुल से बचाने और उनको विदेशों में पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान करने के मंतव्य से आयल्स, टॉफ़ल, पी.टी.ई. की मुफ़्त कोचिंग भी दी जायेगी। इसके इलावा यूनिवर्सिटियों में स्टार्ट अप पाठ्यक्रम भी शुरू किये जाएंगे।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब के युवाओं द्वारा राज्य के साथ-साथ विदेशों की तरक्की में भी अहम योगदान डाला गया है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को विदेश में पढ़ाई के लिए ब्याज मुक्त लोन भी दिया जायेगा। 

उन्होंने औद्योगिक घरानों को कहा कि वह नौजवानों के लिए अधिक से अधिक रोज़गार के साधन पैदा करें जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को हुनरमंद प्रशिक्षण देकर नौकरियों के योग्य बनाया जायेगा।उन्होंने संघर्ष कर रहे युवाओं के साथ जज़्बाती सांझ पाते हुये कहा कि ‘उन्होंने भी बहुत कठिन समय झेला है, जिस कारण उनको युवाओं की समस्याओं की पूरी जानकारी है।इससे पहले यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अशोक मित्तल और डिप्टी कमिशनर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।इस मौके पर पंजाब के तकनीकी शिक्षा और रोज़गार सृजन मंत्री राणा गुरजीत सिंह, लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, विधायक सुशील कुमार रिंकू, राजिन्दर बेरी, चौधरी सुरिन्दर सिंह, संतोख सिंह भलाईपुर, तरसेम सिंह, बलविन्दर सिंह धालीवाल, राज कुमार चब्बेवाल के अलावा पंजाब एग्रो के चेयरमैन और पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान, अमनदीप सिंह गोरा गिल, कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रधान दलजीत राजू, ज़िला यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान हरनूर सिंह मान और अन्य उपस्थित थे।