5 Dariya News

धर्म प्रचार के साथ-साथ समाज सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं धार्मिक संगठन : सुंदर शाम अरोड़ा

विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने श्री साईं सेवा समिति को दिया 10 लाख रुपए का चैक

5 Dariya News

होशियारपुर 04-Jan-2022

विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं का धर्म के प्रचार के साथ-साथ समाज सेवी कार्यों में भी बहुत योगदान है। वे श्री साईं सेवा समिति होशियारपुर को 10 लाख रुपए का चैक भेंट करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से धार्मिक कार्य के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी काफी योगदान दिया जा रहा है।विधायक ने कहा कि आज के भौतिकवादी दौर में हर व्यक्ति अपने कामकाज में इतना व्यस्त है कि उसे धर्म-कर्म के पथ पर चलने का समय नहीं है। लेकिन धार्मिक संस्थाएं समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करवाकर लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहती हैं। जिसके लिए सभी संस्थाएं सराहना एवं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ऐसी संस्थाओं को प्रोत्साहिन देने के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है ताकि लोग अपनी संस्कृति एवं धर्म के साथ जुड़ सकें।इस मौके पर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री अरोड़ा और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर चेयरमैन फाइंनास कमेटी बलविंदर कुमार बिंदी, सरपंच बलविंदर भट्टी, सरपंच जसवंत सिंह, रवि गुप्ता, अजय कपूर, राजीव डोगरा, संजीव शर्मा, अंकुल मल्होत्रा, मानव खन्ना, शिव ठाकुर, कमलजीत कटारिया, सनी ठाकुर, प्रेम चंद अग्रवाल, हैरी कुमरा, सोहन लाल, रमन गुप्ता, हिमांशु आहूजा, डा. सुखविंदर बंटी, रिंकू ठाकुर, अजय ठाकुर, कमल कपूर, पंडित राम रतन, तेजस अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।