5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस में एशियन सोलर वहीकल चैंपियनशिप की समाप्ति

21 राज्यों की टीमें से तरफ से किया गया बेहतरीन प्रदरशन

5 Dariya News

मोहाली 30-Dec-2021

हर तरफ़ सोलर पैनल लगाकर कारों और ई बाइक घूम रही थीं।देश के अलग अलग राज्यों की टीमों के खिलाड़ी खुद  बनाईं इलैक्ट्रॉनिकस सोलर कारों और ई -बाइक के द्वारा रेस लगा रहे थे। हज़ारों नौजवान 800 के करीब खिलाडिय़ों  द्वारा एक दूसरे को दिए जा रहे मुकाबलों को उत्साह के साथ देखते हुए चहक रहे थे। यह नज़ारा था चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कैंपस का, जहाँ बने ट्रैक का नज़ारा फ़ारमूला वन कार रेस का भ्रम डालता नजऱ आ रहा था। जि़क्रयोग्य है कि सी जी सी झंजेड़ी कैंपस में चार दिनों की एशिया की सब से बड़ी इलेक्ट्रिक सोलर वहीकल चैंपियनशिप 8.0 का आयोजन किया गया था। तकनीक और खेल के सुमेल के इन मुकाबलो में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरला, तामिलनाडु, करनाटक, गोआ और ओर राज्यों के कैंपस के विद्यार्थियों की 21 टीमों ने हिस्सा लिया ।आखिरी दिन तक हुए सख़्त मुकाबलो में लगभग हर टीम के खिलाडिय़ों ने एक दूसरी टीम को कड़ी टक्कर दी। आखिर में ई -कार मुकाबलो में निरमा यूनिवर्सिटी, गुजरात की टीम विजेता रही जिस को ट्राफी और 60,000 के नगद इनाम के साथ नवाजा गया। जब कि दूसरे और तीसरे नंबर पर बिल्कुल आई आई टी जालंधर और निरमा यूनिवर्सिटी रहे, जिन को 30,000 और 10,000 के इनामों के साथ नवाजा गया। इसी तरह ई-बाइक मुकाबलो में श्री रामा कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी, तामिलनाडु विजेता रहे। जब कि तीसरी पोजि़शन और एम आई टी स्कूल आफ इंजीनियरिंग महाराष्ट्र की टीम ने हासिल की।

इस दौरान अलग -अलग मापदण्डों नीचे हरेक वाहन की कारगुज़ारी की जांच करने के लिए १४ मशहूर  संस्थायों से  जजों को बुलाया गया था। जिन्होंने अलग -अलग तकनीकी टेस्ट में वाहनों की स्टेयरिंग योग्यता, चार्जिंग कम्पैसिटी, स्पीड और उन की सही तरीको से चलने की जांच की गई। इसके साथ ही ई -बाइक और ई -कार्ट के लिए ऊँचे हम्प और जि़ंग -ज़ैग पैटर्न बनाऐ गए जिसके द्वारा उनके नियंतरन और स्थिरता और उनकी अधिक से अधिक गति की जांच की गई।राष्ट्रीय स्तर के इन मुकाबलों का उद्घाटन पंजाब सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका द्वारा किया गया। जब कि पेडा के सी.ई.ओ नवजोत सिंह रंधावा और पी टी यू के डीन अकादमिक डा. विकास चावला ख़ास मेहमान थे। कैबिनेट मंत्री वेरका ने विद्यार्थियों  द्वारा तैयार की गई तकनीकी सोलर कारों की भरपूर तारीफ़ करते हुए सी जी सी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल की तरफ से की गयी पहल की उपरालो की श्लाघा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सी  जी सी  झंजेड़ी कैंपस का आंगन फ़ारमूला वन रेस की तरह नजऱ आ रहा है। इस दौरान मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका,  नवजोत सिंह रंधावा और पी टी यू के डीन अकादमिक डा. विकास चावला, प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल और एम डी अर्श धालीवाल ने सब खिलाडिय़ों को मिलते हुए उनकी बनाईं तकनीकी कारों को देखा ।