5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस में एशिया की सब से बड़ी एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप का 8.0 का आयोजन

पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 50000, 30000 और 20,000 की नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया

5 Dariya News

मोहाली 29-Dec-2021

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज़, झंजेड़ी कैंपस द्वारा एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप का इलेक्ट्रिक सोलर वहीकल चैंपियनशिप 8.0 का आयोजन किया गया। तकनीक और खेल के सुमेल इन मुकाबलो में जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा और अन्य राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूरा कैंपस  में फॉर्मूला वन कार रेस मुकाबले जैसा माहौल था।चार दिनों की करवाई गई इस रेस के दौरान 21  टीमों ने हिस्सा लेते हुए सौर ऊर्जा के साथ चलने वाली ई -कार्ट और ई -बाइक के रूप में  अद्वितीय कृतिया तैयार की।राष्ट्रीय स्तर के इन मुकाबलों का उद्घाटन पंजाब सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका द्वारा किया गया। जब कि पेडा के सी.ई.ओ नवजोत सिंह रंधावा और पी टी यू के डीन अकादमिक डा. विकास चावला ख़ास मेहमान थे। इन मुकाबलों में विजेता रहने वाले पहली, दूसरी और तीसरी पोज़िशन पर रहने वाली टीमें को क्रमवार 50,000, 30,000 और 20,000 के नकद इनाम के साथ नवाजा गया।

इस दौरान अलग -अलग मापदण्डों के दौरान हरेक वाहन की कारगुज़ारी की जांच करने  के लिए 14 नामवर संस्थायों के जजों को बुलाया गया था। जिन्होंने अलग -अलग तकनीकी टेस्ट में वाहनों की स्टेयरिंग योग्यता और उनकी सही तरीके के साथ चलने की जांच की गई। इसके साथ ही ई -बाइक और ई -कार्ट को ऊँचे हम्प और ज़िंग -ज़ैग पैटरन के द्वारा  उनके नियंत्रण और स्थिरता के साथ साथ उनकी अधिक से अधिक गति की भी जांच की गई। इस दौरान सब टीमो  ने अपनी बेहतरीन कारगुज़ारी करते हुए एक दुसरे को सख़्त मुकाबला दिया ।कैबिनेट मंत्री वेरका ने विद्यार्थियों  द्वारा तैयार की गई तकनीकी सोलर कारों की भरपूर तारीफ़ करते हुए सी जी सी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल की तरफ से किये गए उपरालो की श्लाघा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सी  जी सी  झंजेड़ी कैंपस का आंगन फ़ारमूला वन रेस की तरह नज़र आ रहा है। इस दौरान मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका,  नवजोत सिंह रंधावा और पी टी यू के डीन अकादमिक डा. विकास चावला, प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल और एम डी अर्श धालीवाल ने सब खिलाड़ियों को मिलते हुए उनकी बनाईं तकनीकी कारों को देखा ।