5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी द्वारा बंगा में अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत

करीब 93 लाख रुपये की लागत से होंगे विकास

5 Dariya News

बंगा 26-Dec-2021

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बंगा क्षेत्र में करीब 93 लाख रुपए की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत के नींव पत्थर रखे गए। इनमें तीन लिंक सड़कें भी शामिल हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी।इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने बताया कि 30 लाख रुपए की लागत से गांव हप्पोवाल से गांव बाहड़ोवाल तक नए के साथ नई लिंक सड़क, 28.75 लाख रुपए की लागत से गांव पुनिया से भरो माजरा तक नहर के साथ नई लिंक सड़क, 25.50 लाख रुपए की लागत से श्री हरगोबिंद मार्ग गांव गोंसला से सोतला तक नई लिंक सड़क के निर्माण सहित गांव अटारी में 8 लाख रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों की शुरुआत के नींव पत्थर रखे।सांसद तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी स्तर पर विकास करना है। इन लिंक सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विकास की राह में फंड की कमी की अड़चन नहीं आने दी जाएगी।इस मौके पर अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, मार्केट कमेटी बंगा के चेयरमैन दरबजीत सिंह पुनिया, मलकीत सिंह बहड़ोवाल पूर्व चेयरमैन मार्कफेड, दर्शन सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर सदस्य ब्लाक समिति बंगा, तीरथ सिंह मेहलीआना चेयरमैन पंचायत समिति बंगा, पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह, बलवीर कौर सरपंच, राम सिंह सरपंच, कश्मीर कौर सरपंच, हरविंदर कौर सरपंच भी मौजूद रहे।