5 Dariya News

सी.जी.सी.के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल को ई टी इंस्पायरिंग लीडर्स नॉर्थ चंडीगढ़ 2021 अवार्ड के साथ निवाजा ग्या

हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और प्रसिद्ध हॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने दिया अवार्ड

5 Dariya News

मोहाली 23-Dec-2021

चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल कोई टी इंस्पायरिंग लीडर्स नॉर्थ चंडीगढ़ 2021 अवार्ड फॉर डायनेमिकली एम्पावरिंग प्रोफेशनल्स ऑफ द फ्यूचर अवार्ड के साथ नवाजा गया है।प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल को यह अवार्ड को गुणवत्ता उच्च शिक्षा, पेशेवर और सामाजिक उपलब्धि, उद्योग विकास और नवाचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता जैसे क्षेत्रों में असाधारण उत्कृष्टता और सफलता का प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। प्रैज़ीडैंट धालीवाल को यह अवार्ड हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मशहूर हालीवुड और बालीवुड अभिनेता कबीर बेदी की तरफ से दिया गया।ऑप्शनल मीडिया सिलऊशनज़ आफ एडवांस इनसाईटस नामक एक स्वतंत्र खोज एजेंसी की तरफ से अंग्रेज़ी के अख़बार टाईमज़ आफ इंडिया के साथ करवाए गए एक सर्वेक्षण में भारत के अलग अलग राज्यों की प्रमुख प्रेरणादायक हस्तियों की खोज की गई।इस शोध के लिए इन व्यक्तित्वों की उपलब्धियों, लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता, संबंधित राज्यों और उनके नागरिकों के लिए उनके योगदान और राज्य के लिए उनकी भविष्य की सोच सहित विभिन्न मानकों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया था। इन सभी मापदंडों पर सर्वे करने के बाद प्रेजिडेंट धालीवाल को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया. यहां यह उल्लेख करना भी उचित है कि राशपाल सिंह धालीवाल को देश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सर्वोत्तम शैक्षिक बुनियादी ढांचा और प्लेसमेंट सेवाएं प्रदान करने में हमेशा सबसे आगे रहने का श्रेय दिया जाता है। 

प्रेजिडेंट धालीवाल के नेतृत्व में, सी जी सी लांडरा  और सी जी सी झंजेड़ी कैंपस को उत्तर भारत में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान माना जाता है। जब कि सी जी सी झंजेड़ी कैंपस को डिग्री पूरी होने से पहले ही प्लेसमेंट करवाने वाले कैंपस का गौरव प्राप्त है। इस तरह प्रेजिडेंट धालीवाल के नेतृत्व में देश का भावी युवा एक बेहतर नागरिक और एक निपुण पेशेवार बनते हैं।सी.जी.सी. के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल यह अवार्ड हासिल करते हुए अपने विचार साँझा करते हुए कहा कि सी जी सी ग्रुप को शुरू करते हुए उनका और सी जी सी के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू का  सी जी सी ग्रुप  को इस क्षेत्र के सब से बेहतरीन कैंपस के तौर पर स्थापित करना था। जिस में शिक्षा  से हासिल करने  वाला हर विद्यार्थी एक बेहतरीन पेशेवार के तौर पर सोसायटी में स्थापित हो सके। इस उपलब्धी के लिए लगातार मेहनत की जाती है। जिस के नतीजे के तौर पर सी जी सी की दोनों शाखाएं सी जी सी  लांडरा और झंजेड़ी  कैंपस से अब तक बीस हज़ार से भी अधिक विद्यार्थी के पास आउट हो कर देश-विदेश में प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों में प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रहे हैं। प्रैज़ीडैंट धालीवाल के अनुसार लांडरां शाखा में 40 से अधिक उच्च शिक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और 23 से अधिक कार्यक्रम झंजेरी शाखा में चल रहे हैं। हर कोर्स को शुरू करने से पहले इंडस्ट्री के बेहतरीन शिक्षा शास्त्री चुने जाते हैं। जबकि इस के साथ ही डिगरी पूरी करने वाले हर विद्यार्थी की प्लेसमेंट की पूरी तैयारी पहले दिन से ही शुरू कर दी जाती है। प्रैज़ीडैंट धालीवाल ने कहा कि इस तरह के अवार्ड उनके हौसले को और मज़बूत करते हुए समाज के लिए कुछ और बेहतर करने  के लिए प्रेरणादा देते हैं। हम भविष्य में भी बेहतरीन नागरिक और पेशेवार तैयार करने के लिए पूरी तरह तैयार है