5 Dariya News

सी.जी.सी झंजेड़ी में नए आए विद्यार्थियों का फ्रैशर डे पार्टी मौके किया स्वागत

सयाचारक गतीविधियां भी विद्यार्थी जीवन का अहम अंग है जो सदभावना पैदा करते हुए वातावरण को रसमईबनाता है : धालीवाल

5 Dariya News

मोहाली 17-Dec-2021

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिस के झंजेड़ी कैंपस में नए आए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रै शर पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें एम.बी.ए,एम.सीए ,बी.बी. ए  और बी.सी.ए के नए आए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।इस खूबसूरत प्रोग्राम के मुय अतिथि मनप्रीत सिंह, पी.पी.एस, एस पी-रुरल, मोहाली थे।सी जी सी प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने नए आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए समूह विद्यार्थियों को अपने अंदर सत मेहनत,अनुशासन,अच्छी सोच और समय के पाबंद होने के अच्छे गुण पैदा करने को कहा।इसके साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को सदा सही रास्ते के लिए प्रेरणा दी। प्रैज़ीडैंट धालीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सयाचारक गतीविधियां पढ़ाई का ही एक ऐसा आवश्यक अंग है जो सदभावना पैदा करती हैं और वातावरण को रसमई बनाती है। 

विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के डांस पेश करके अलग अलग सयाचारों की दिख की प्रस्तुत की ।इस अवसर पर खास आकर्षण का केंद्र मिस फ्रैशर और मिस्ट फ्रैशर का मुकाबला था । जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस दौरान प्रतीयोगियों ने रैंप पर अपने जलवे दिखाए,जब कि प्रशन उारों के दौर में प्रतीयोगियों की बुद्धी की परख की गई।अंतिम पुरस्कार विजेताओं में मिस्टर फ्रेशर-21  वेदांत शर्मा, मिस फ्रेशर-21  दिलप्रीत कौर, भारतीय नारी अंशुल, एग्जीयूटिव वॉक वरिंदर बेनीपाल, बेस्ट पर्सनैलिटी मेल आदित्य शर्मा, बेस्ट पर्सनैलिटी फीमेल  तनवीर थे। सीनिअर विद्यार्थियों ने जूनिअर विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए संगीत,डांस,स्किट,भांगडा और माडलिंग की पेशकारी की । अंत में पंजाब की शान गिद्दा व भांगडा पेश किए गए जिसमें हर विद्यार्थी व समूह स्टाफ कुर्सियों से उठकर झूमते नजर आए।