5 Dariya News

परगट सिंह, संतोष चौधरी और सुशील रिंकू ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर सरकारी कालेज बूटा मंडी लोगों को किया समर्पित

सतिगुरू कबीर भवन का रखा नींव पत्थर, बस्ती दानिशमन्दा में स्टौर्म वाटर सीवरेज व्यवस्था की भी शुरूआत

5 Dariya News

जालंधर 17-Dec-2021

कैबनिट मंत्री परगट सिंह, लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह और विधायक सुशील कुमार रिंकू ने आज स्थानीय बूटा मंडी में बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर सरकारी को -एजुकेशन कालेज लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि इस कालेज की स्थापना से जालंधर और साथ लगते क्षेत्रों के विद्यार्थियों को ऊच्च शिक्षा हासिल करने के और मौके प्रदान होंगे।पंजाब सरकार की तरफ से 11.46 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाऐ गए इस कालेज सम्बन्धित शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह संस्था ज़रूरतमंदों और गरीब परिवारों के साथ सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए मानक शिक्षा को यकीनी बनाऐगी।उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेदकर के नाम पर इस कालेज का नाम रखना संविधान निर्माता को उपयुक्त श्रद्धाँजलि होगी।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री, लोक सभा मैंबर और विधायक रिंकू ने 2.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ बस्ती दानिशमन्दा में बनने वाले सत्गुरू कबीर भवन का नींव पत्थर भी रखा। विधायक रिंकू ने कहा कि इलाके के लोगों की काफी देर की माँग थी कि सत्गुरू कबीर भवन का निर्माण करवाया जाए, जिसको कि जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। इसी तरह बस्ती दानिशमन्दा में स्टौर्म वाटर सीवरेज व्यवस्था की शुरुआत की गई, जो कि करीब 21 करोड़ की लागत के साथ तैयार किया गया है। विधायक रिंकू ने बताया कि यह व्यवस्था इलाके में लंबे समय से चली आ रही बरसात के पानी की निकासी की समस्या को पूर्ण तौर पर हल करके लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।दूसरो के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस, पुड्डा के ए.सी.ए.राजीव वर्मा आदि भी मौजूद थे।