5 Dariya News

कैबनिट मंत्री राणा गुरजीत सिंह की तरफ से 4.82 करोड़ रुपए के विकास कामों के उदघाटन

5 Dariya News

कपूरथला 13-Dec-2021

पंजाब के तकनीकी शिक्षा, बाग़बानी और जल संभाल मंत्री राणा गुरजीत सिंह की तरफ से कपूरथला हलके गाँवों और कपूरथला शहर अंदर 4.82 करोड़ रुपए के विकास कामों के उद्घाटन किये गए।उन्होंने हलके के गाँवों अलौदीपुर, माधो झंडा, बिशनपुर, औजला जोगी, काला संघिया और तोगांवाल में संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से विकास कामों के लिए बड़ी स्तर पर ग्रांटें दी गई हैं, जिस कारण विभागों के अधिकारी और सरपंच -पंच आदि इन की सभ्य प्रयोग यकीनी बनाए।उन्होंने आज अलौदीपुर में 33 लाख, माधोझंडा में 52.56 लाख, बिशनपुर में 98.50 लाख, औजला जोगी में 64.50 लाख, काला संघिया से में 74 लाख और तोगांवाल में 66.80 लाख रुपए के विकास कामों का उद्घाटन किया।इसके इलावा कैबिनेट मंत्री की तरफ से शहर कपूरथला अंदर वार्ड नंबर 2के मोहल्ला जट्टपुरा में 22 लाख के साथ सड़क बनाने के काम की शुरुआत करवाई गई। इसी तरह वार्ड नंबर 31 में 23 लाख, वार्ड नंबर 23 में 24 लाख और वार्ड नंबर 15 में 24 लाख रुपए की लागत के साथ सड़कें बनाने के काम की शुरुआत करवाई गई।इस मौके बी.डी.पी.ओं. अमरजीत सिंह, इलाको के सरपंच -पंच और अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।