5 Dariya News

बागबानी मंत्री की तरफ से ‘पौलीहाऊस ’ लगाने के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी योजना की शुरूआत

राज्य स्तरीय सम्मेलन दौरान 19 किसानों को ‘वर्क आर्ड ’ जारी

5 Dariya News

कपूरथला 10-Dec-2021

पंजाब के बाग़बानी विभाग की तरफ से किसानों को पौलीहाऊस लगा कर सब्जियाँ की काश्त के लिए उत्साहित करने के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने वाली ‘पौलीहाऊस सब्सिडी योजना ’ की शुरुआत बाग़बानी और तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह की तरफ से पहले बाग़बानी सम्मेलन दौरान की गई।पंजाब टैकनीकल यूनिवर्सिटी में बाग़बानी सम्मेलन दौरान उन्होंने इस योजना की शुरुआत करते हुए इसको फसली विभिन्नता की तरफ बड़ा कदम करार दिया, जिसके साथ किसान बेमौसमी सब्जियाँ तैयार करके अच्छा लाभ कमा सकते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार 90 प्रतिशत सब्सिडी देगी, जबकि किसान को केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही डालना पड़ेगा।कैबनिट मंत्री की तरफ से योजना की शुरुआत समय पर राज्य के 19 किसानों को वर्क आर्ड भी जारी किये गए। 

इनमें वरुण कौडा, अजीत सिंह औजला, सरवण सिंह चंदी, सूरत सिंह, बलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार सिंह सवाल, बलकार सिंह, कुलविन्दर सिंह (सभी कपूरथला ज़िला), जसवंत कौर, गुरदयाल सिंह, हरदीप सिंह, विक्रम सैनी ( होशियारपुर जिला), इंद्रजीत सिंह, कमलजीत सिंह, हरिन्दरपाल सिंह ढींडसा (ज़िला जालंधर), गुरप्रीत सिंह शेरगिल्ल, सिकंदर सिंह (ज़िला पटियाला) शामिल है।इसके इलावा मधु मक्खी पालन के लिए 5 माहिर किसानों को मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किया गया है, जो कि राज्य भर में जा कर किसानों को मधुमक्खी पालन और शहद तैयार करके मार्किटिंग के लिए प्रशिक्षण देंगे। इनमें सरवण सिंह चूंदी कपूरथला, रजिन्दर सिंह रोपड़,साधु सिंह अमृतसर, गुरदेव सिंह लुधियाना और प्रेम कुमार फाजिल्का शामिल हैं।इससे इलवा तीन किसानों चन्दी उद्योग समिति कपूरथला, परमजीत कौर वजीदपुर नवांशहर, दर्शन कौर फिरनी माजरा नवांशहर को ई -मोबायल वैनिडिंग कार्ट भी दिए गए। बैटरी के साथ चलने वाले वाहन किसानों को बाग़बानी के उत्पादों की स्पलाई में सहायक होगें। उन्होंने कहा कि किसान इस सब्सिडी योजना का अधिक से अधिक लाभ ले और दूसरे किसानों को भी बाग़बानी के लिए उत्साहित करे।