5 Dariya News

पंजाब सरकार ने कॉमर्स विद्यार्थियों को कॅरियर काउंसलिंग और उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए की पहलकदमी

स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग ने आई.सी.ए.आई. के साथ किया समझौता सहीबद्ध

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Dec-2021

पंजाब में कॉमर्स विद्यार्थियों को स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर कैरियर काउंसलिंग और शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों ने आज इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाऊंटैंटस आफ इंडिया, नयी दिल्ली (आईसीएआई) के साथ समझौता सहीबद्ध किया।इस मौके पर शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह पहलकदमी विद्यार्थियों को कॉमर्स शिक्षा के हुनर निखारने के साथ-साथ बेहतर कॅरियर सम्बन्धी फ़ैसले लेने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि इस पहलकदमी में टीचर प्रोग्राम की कॅरियर काउंसलिंग और प्रशिक्षण भी शामिल है, इससे बेहतर जीवन को सुरक्षित करने का रास्ता साफ होगा।शिक्षा मंत्री ने सी.ए.अश्वनी गुप्ता और आई.सी.ए.आई. की समूची टीम का समझौते सहीबद्ध करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पहलकदमी पंजाब के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं और बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में बढिय़ा स्थान हासिल करने में मदद करेगी।

जि़क्रयोग्य है कि आई.सी.ए.आई. कॉमर्स शिक्षा मुहैया करवाने वाली विश्व भर की सबसे बड़ी संस्था है। आई.सी.ए.आई. की तरफ से अनेक पहलकदमियों में से एक सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक और यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों को शिक्षित करना है जोकि बहुत महत्वपूर्ण है।इस समझौते पर कैबिनेट मंत्री परगट सिंह की मौजुदगी में आई.सी.ए.आई. के सचिव और उच्च शिक्षा विभाग की तरफ़ से उच्च शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार और स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ़ से स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव अजोए शर्मा ने हस्ताक्षर किये।इस मौके पर दूसरों के इलावा डी.पी.आई. (कालेज) उपकार सिंह, सीनियर चार्टर्ड अकाउँटैंट डा. अश्वनी कुमार, सी.ए. अविनाश गुप्ता, चेयरमैन एन.आई.आर.सी. और अलोक भी उपस्थित थे।