5 Dariya News

डॉ. राज कुमार वेरका द्वारा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मोहाली के निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश

ए.आई.एम.एस. मोहाली की प्रशासनिक बोर्ड की 15वीं बैठकों में कार्यों का लिया जायज़ा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Dec-2021

पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (ए.आई.एम.एस.) के शेष कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस इंस्टीट्यूट का कार्य निर्धारित समय में पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जा सके।आज स्थानीय पंजाब भवन में ए.आई.एम.एस. मोहाली की प्रशासनिक बोर्ड की 15वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. वेरका ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कार्य, साजो-सामान की खरीद और विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती सम्बन्धी तेज़ी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उच्च दर्जे की चिकित्सीय शिक्षा मुहैया करवाना उनका प्रमुख उद्देश्य है, जिस कारण इस इंस्टीट्यूट के लिए जाने-माने प्रोफैसरों, डॉक्टरों और अन्य तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की जाए।उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए डी क्लास के सभी पदों पर आउट सोर्सिंग की बजाय नियमित भर्तियाँ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डी क्लास के पदों पर नियमित भर्तियाँ करना पंजाब सरकार की नीति है और इसको किसी भी हालत में नजऱ-अंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। 

इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के शेष कार्यों और साजो-सामान की खरीद के लिए जल्द से जल्द टैंडर निकालने के लिए भी कहा, जिससे इस अकादमिक सत्र के शुरू होने के बाद किसी भी तरह की समस्या ना आए और शिक्षा संबंधी कार्य बिना किसी अड़चन के चल सकें।इससे पहले ए.आई.एम.एस. की प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती ने बैठक का एजेंडा पेश करते हुए मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में भर्ती, अब तक हुए निर्माण कार्यों, विभिन्न क्षेत्रों में दरपेश मुश्किलों और कॉलेज में अब तक हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने इस अकादमिक वर्ष से शुरू हो रही कक्षाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों और भविष्य के कार्यों के बारे में भी बताया। यह कॉलेज 450 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार किया जा रहा है। एम.बी.बी.एस. में दाखि़ले के लिए केंद्र से मंज़ूरी मिल गई है और यह कक्षाएँ इसी अकादमिक सत्र से शुरू होंगी। इस इंस्टीट्यूट के लिए मोहाली सिविल अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है।इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रिंसिपल सचिव श्री आलोक शेखर, बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसज़ के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर सिंह, ए.डी.सी. मोहाली श्री हिमांशु के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे।