5 Dariya News

‘स्मार्ट विलेज ’ योजना के अंतर्गत गाँवों की बदली जा रही है नुहार : राणा गुरजीत सिंह

छप्पड़ों के नवीनीकरण प्राजैकट के अंतर्गत थापर माडल के अंतर्गत बनाए जा रहे छप्पड़ों के काम जल्द पूरा करने के आदेश

5 Dariya News

कपूरथला 06-Dec-2021

पंजाब के तकनीकी शिक्षा, बाग़बानी और जल संभाल मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से गाँवों के विकास के लिए हर हलके में 10 -10 करोड़ रुपए जारी किये गए है, जिस के साथ ‘ स्मार्ट विलेज ’ योजना के अंतर्गत गाँवों की काया कल्प हो जायेगी।आज यहाँ रज़ापुर में 49 लाख रुपए की लागत से थापर माडल के अंतर्गत बनाऐ गए छप्पड़ का उद्घाटन करने मौके संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से छप्पड़ों के नवीनीकरण के लिए कपूरथला हलके को पायलट प्राजैकट के तौर पर चुना गया था , जिसके अंतर्गत 23 गाँवों में 7करोड़ 38 लाख रुपए के साथ छप्पड़ का नवीनीकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ़ गाँवों में साफ़ सफ़ाई आसान होगी, बल्कि थापर माडल के अंतर्गत बनाए छप्पड़ के साफ़ पानी की सिंचाई के लिए प्रयोग भी किया जा सकेगा। उन्होंने  ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह बाकी गाँवों में भी छप्पड़ों के काम को तेज़ी के साथ पूरा करे।इसके इलावा उन्होंने गाँव झल्ल ठीकरीवाला और बूट्ट में भी फिरनियों को बनाने के काम की शुरुआत करवाई।उन्होंने  कहा कि गाँवों में सिवरेज, पीने वाले पानी, स्ट्रीट लायटें, पक्की गलियों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से खुलदिली के साथ ग्रांटें दी गई है ।उन्होंने सरपंचों और गाँवों के मोहतबर लोगों से अपील की कि वह विकास कामों की निगरानी ज़रूर करे, जिससे काम समय पर पूरा  हो सकें।इस मौके ब्लाक समिति मैंबर गुरदीप सिंह बिशनपुर, कमलजीत कौर सरपंच रज़ापुर, अमनदीप सिंह, संतोख सिंह,गुरप्रीत गोपी सरपंच आरियांवाल, जसपाल सिंह, अशोक कुमार और अन्य उपस्थित थे।