5 Dariya News

पंजाब सरकार की तरफ से गुणवत्ता भरपूर शिक्षा के लिए ‘ रैगूलेशन अथारटी ’ कायम की जायेगी - राणा गुरजीत सिंह

नौजवानें को नौकरियाँ ढूँढने की जगह नौकरियाँ देने के लिए उद्यमी बनने का न्योता

5 Dariya News

कपूरथला 30-Nov-2021

पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से तकनीकी क्षेत्र में गुणवत्ता भरपूर शिक्षा को यकीनी बनाने के उद्देश्य के साथ जल्द ही ‘रैगूलेशन अथारटी ’ कायम की जायेगी, जिस में अकादमिक क्षेत्र के विद्वानों की बड़ी सम्मिलन होगी।आज यहाँ इन्द्र कुमार गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में मेगा जॉब मेले दौरान नौजवानों को संबोधन करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी जिन के पास पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री का काम  था, ने कहा कि उन की तरफ से साल 2018 में मेगा रोज़गार मेलों की शुरुआत की गई थी, जिसका अब तक लाखों नौजवानों ने लाभ लिया है।उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को कौशल बनाना है, जिससे वह अपना रोज़गार शुरू करने  के समर्थ हो सकें।इस से पहले उन पूर्व प्रधान मंत्री श्री इन्द्र कुमार गुजराल की तस्वीर पर उन को श्रद्धा के फूल भी भेंट किये।उन्हें पी.टी.यू. कैंपस में विद्यार्थियों के चयन के लिए पहुँची कंपनियों के प्लेसमेंट सैलों में जा कर रोज़गार देने  और नौजवानों के साथ भी बातचीत की। 

इस मौके 11 विद्यार्थी जो कि नौकरी के लिए चुने गए हैं उन को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।कैबनिट मंत्री ने समागम दौरान ही नौजवान सिमरनजीत सिंह को कपूरथला ज़िले में नशों विरुद्ध अभियान का ब्रांड अम्बैसडर बनाने का ऐलान किया, जिस ने कि इस सामाजिक बुरायी को मात दे कर मिशन रेड स्कायी के अंतर्गत नौकरी प्राप्त की है। इस के इलावा उन नौजवान लड़की दीपजोत कौर के घर जा कर उसको सफल उद्यमी के तौर पर स्थापित होने के कौशल सांझे करन का भी वायदा किया।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि कपूरथला सुसत को रोज़गार देने के मामलो में पंजाब भर में से पहला स्थान हासिल हुआ है। ज़िला रोज़गार ब्यूरो की तरफ से अपनी स्थापना सेअब तक 15204 नौजवानों को नौकरियाँ दीं गई हैं।इससे पहले यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री जसप्रीत सिंह आई.ए.ऐस. की तरफ से तकनीकी शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास एस पी आंगरा, ऐस.डी.ऐम. डा जे इन्द्र सिंह के इलावा यूनिवर्सिटी और सिविल प्रशाशन के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।