5 Dariya News

समाज के कमजोर वर्ग को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ लॉ कॉलेज में फ्री लीगल एड का उदघाटन

5 Dariya News

झंजेड़ी 28-Nov-2021

अक्सर देखा जाता है कि महँगी कानूनी प्रक्रिया के चलते जरूरतमंद और कमज़ोर वर्ग न्याय हासिल करने के लिए अदालतों में जाने से डरता है। जिस के चलते कई बार उनके साथ बड़े स्तर पर अन्याय भी होता है। चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कैंपस की तरफ से ऐसे ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हुए मुफ़्त कानूनी सहायता की शुरुआत की गई है।राष्ट्रीय संविधान दिवस को समर्पित शुरू की इस कानूनी सहायता की शुरुआत  माननीयअरुण गुप्ता, जिला और सत्र न्यायाधीश, सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एसएएस नगर द्वारा की गई। जब कि  सी जे एम व  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एसएएस नगर बलजिंदर सिंह ख़ास मेहमान थे। इस क्लिनिक का उद्देश्य सभी को आवश्यक कानूनी जानकारी प्रदान करना है। संस्था द्वारा समुदाय को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी और अन्य परोपकारी गतिविधियों में भी लगाया जाएगा।इस दौरान कैंपस में एक सैमीनार का भी आयोजन किया गया। जिस में विद्यार्थियों ने बड़े स्तर पर हिस्सा लेते हुए मुख्य मेहमान और ख़ास मेहमान के विचारों को सुना। 

इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच संविधान दिवस को समर्पित सलोगन राइटिंग ,पोस्टर मेकिंग और कानूनी प्रक्रिया के साथ सम्बन्धित लैक्चर मुकाबले भी करवाए गए।इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। संविधान और विधिक सेवा प्राधिकरण के बीच अंतर्संबंध पर विस्तृत व्याख्या दी गई। उन्होंने छात्रों को उनके प्रथम वर्ष के दौरान ही पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में नियुक्त करने की भी पेशकश कीइस के साथ ही उन्होंने  पहले साल से ही विद्यार्थियों को पैरा -लीगल वालंटियर के तौर पर नियुक्त करने की पेशकश की। उन्होंने भविष्य के जजों और वकीलों को जागरूक करते हुए कहा कि बेशक कानूनी प्रक्रिया लम्बी हो सकती है परन्तु अंत में न्याय निष्पक्ष ही होना चाहिए।सी जे एमबलजिन्दर सिंह ने विद्यार्थियों को भविष्य में वकील के तौर पर समाज के गरीब वर्ग की सेवा के लिए भी मुफ़्त सेवा करने  के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सी जी सी  झंजेड़ी कैंपस की तरफ से शुरू की इस पहल के लिए भी प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मुफ़्त कानून सहायता के लिए शैक्षणिक संस्थान का आगे आना ज़रूरतमंदों के लिए एक बेहतरीन कदम है।इस मौके पर सी जी सी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि इसी साल शुरू किये गए  झंजेड़ी कैंपस के चण्डीगढ़ लॉ  कालेज बड़े स्तर पर विद्यार्थियों ने एडमिशन के लिए।  हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हमारे विद्यार्थी न सिर्फ़ बेहतरीन वकील बनाये  बल्कि वह समाज की सेवा के लिए भी एक अच्छे नागरिक के तौर पर जाने जाएँ।