5 Dariya News

पंजाब सरकार ‘विकास और लोग भलाई ’ एजंडे पर 24 घंटे काम कर रही है : राणा गुरजीत सिंह

कैबनिट मंत्री ने अलग -अलग गाँवों में लगभग 2 करोड़ रुपए के विकास कामों के किया उदघाटन

5 Dariya News

कपूरथला 27-Nov-2021

पंजाब के तकनीकी शिक्षा, जल संभाल और बाग़बानी मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार ‘विकास और लोग भलाई ’ के एजंडे की पूर्ति के लिए पूरी तनदेही के साथ काम कर रही है।आज पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा सहित कपूरथला हलके में लगभग 2 करोड़ रुपए के विकास कामों की शुरुआत करने मौके लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘शायद पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है कि समाज के हर वर्ग को पंजाब सरकार उसकी पहुँच और उसकी भलाई के लिए काम करती महसूस हो रही है।उन्होंने कहा कि भूमि रहिेत लोगों को प्लाटो के प्रमाण-पत्रों देने के बहाने तो पिछले कई दशकों से लगाए जा रहे थे, परन्तु वास्तव में ज़रूरतमंदों लोग अपने घरों के मालिक अब बने है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कपूरथला हलके विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की जा रही है, जिससे 100 प्रतिशत आबादी को पीने वाला पानी, सीवरेज, पक्की गलियां दिया जाएगा।

कैबनिट मंत्री की तरफ से धालीवाल दोना में अनुसूचित जाति के भाईचारे के लोगों को प्लाटों के प्रमाण-पत्रों की बाँट की गई। इसके इलावा उन्होंने चूहड़वाल चुंगी नज़दीक 40 लाख रुपए की लागत वाली सड़क का उद्घाटन किया। गाँव नूरपुर राजपूतों में भी 40 लाख की लागत वाली, गाँव रूपनपुर में 50 लाख रुपए की लागत वाली सड़क, गाँव औजला जोगी में 60 लाख रुपए की लागत वाली सड़क का उद्घाटन किया।उन्होंने बुज़ुर्गों को आदर भेंट करते हुए गाँव रूपनपुर में सड़क के काम का उद्घाटन की रस्म भी उनसे करवाई। उन्होंने गाँवों के सरपंचों और मोहतबर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह विकास कामों को समय सिर पर करे और काम की गुणवत्ता बनाई रखने के लिए रखवाला की भूमिका निभाए।इस अवसर पर मेयर कुलवंत कौर, मार्केट समिति के चेयरमैन अवतार सिंह, मार्केट समिति के वायस चेयरमैन रजिन्दर कौडा, सीनियर काऊंसलर नरिन्दर मनसू, ब्लाक समिति मैंबर गुरदीप सिंह बिशनपुर और गाँवों के सरपंच -पंच उपस्थित थे।