5 Dariya News

मुख्यमंत्री चन्नी ने मोगा के नज़दीक गांव चन्द पुराना के गुरुद्वारा साहिब में रात बिताई

साइकिल यात्रा के दौरान चार साल पहले भी इसी पवित्र स्थान पर रुके थे मुख्यमंत्री

5 Dariya News

चन्द पुराना (मोगा) 25-Nov-2021

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज उसी गुरुद्वारा साहिब में रात बिताई जहाँ वह साल 2016 में साइकिल यात्रा के दौरान रुके थे।मुख्यमंत्री चन्नी जब पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता थे तो उन्होंने अकाली -भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों संबंधी पंजाबियों को अवगत करवाने के लिए राज्य भर में साइकिल यात्रा निकाली थी। जब यह यात्रा मोगा पहुँची थी तो मुख्यमंत्री चन्नी ने गाँव चन्द पुराना के गुरुद्वारा शहीद बाबा तेगा सिंह में रात बिताई थी। 

हालाँकि, मुख्यमंत्री के पद संभालने के बाद आज जब उन्होंने मोगा के दौरे के दौरान कई समागमों में शिरक्त की तो वह किसी होटल, रैस्ट हाऊस या किसी पार्टी नेता के आलीशान घर में रुकने की बजाय इसी गुरुद्वारा साहिब में रुकने के लिए पहुँचे।मुख्यमंत्री चन्नी शाम 6.40 बजे यहाँ पहुँचे और गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवक बाबा गुरदीप सिंह के साथ इस पवित्र स्थान पर माथा टेका। इसी दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने लंगर भी छका। इस मौके पर बाबा गुरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री चन्नी को सिरोपा भी भेंट/बख़शीश किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल बाद फिर इस पवित्र स्थान पर आकर उनके मन को बहुत सकून मिला है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं जिनको इस पवित्र स्थान के दर्शन करने का सौभाग्य नसीब हुआ क्योंकि इस स्थान की उनकी जि़ंदगी में बेहद महत्ता है।मुख्यमंत्री के साथ लोक सभा मैंबर मुहम्मद सदीक, विधायक डा. हरजोत कमल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के. के. यादव और अन्य उपस्थित थे।