5 Dariya News

पंजाब सरकार की अहम घोषणाओं से प्रदेश वासियों को मिली बड़ी राहत

मुख्य मंत्री चन्नी की विकासशील सोच के कारण प्रदेश का हुआ सर्वांगीण विकास : सुंदर शाम अरोड़ा

5 Dariya News

होशियारपुर 25-Nov-2021

विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाते हुए हर वर्ग की समस्या को पहल के आधार पर हल किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से की गई अहम घोषणाओं से प्रदेश वासियों को बड़ी राहत मिली है और इसका फायदा जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचा है। वे गांव बसी पुरानी से गांव नारा तक चौड़ी होने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से सडक़ की चौड़ाई 10 फुट से बढ़ाकर 14 फुट की जा रही है और रिहायशी इलाकों में गुजरने वाली सडक़ की बरमों पर इंटरलॉक टायले भी लगाई जा रही है, ताकि सडक़ की मजबूती बरकरार रहे।विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की विकासशील सोच के चलते प्रदेश का सर्वागीण विकास हो पाया है और यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में विशषेकर गांवों में विकास के लिहाज से कोई कमी नहीं रहने दी गई है और आने वाले समय में गांवों में और कई महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट शुरु किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई दी गई है और अब विधान सभा क्षेत्र के गांवों को माडल गांवों के तौर पर पेश किया जाएगा।

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पूरे उत्तरी क्षेत्र की अपेक्षा पंजाब में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है और इसी तरह बिजली के रेट भी पूरे देश की अपेक्षा सबसे सस्ते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहले ही राज्य में रेत और ट्रांसपोर्ट माफिया पर नकेल डाल चुकी है। उन्होंने सरकार की तरफ से शुरु की गईं कई जन हितैष पहलकदमियों बारे बताते हुए कहा कि बिजली के बिलों के 1500 करोड़ रुपए के बकाए माफ किए गए, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें 3 रुपए प्रति यूनिट घटाई गई, ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरों के बिल के संबंध में 1200 करोड़ रुपए माफ किए गए, पानी के खर्चे घटाकर 50 रुपए किए, रेत का रेट घटाकर 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट कर दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को बहुत फायदा पहुंचा है।इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, एस.डी.ओ. पी.डब्लयू.डी. गुरमीत सिंह, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, पंच विनय कुमार, श्वेता गोहिल, विमल कुमार, जसविंदर कौर, विजय गोहिल, राजीव गोहिल, करनैल सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच बलजिंदर कुमार, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, सरपंच यशपाल सिंह, जगदीश लाल, सर्बजीत कुमार, सरपंच सुरजीत लाल, सरपंच अशोक कुमार, हरभजन सिंह, सरपंच पवन कुमार, पंच संतोख सिंह, सरपंच रमिंदर सिंह, सरपंच तेजिंदर सिंह, धर्मवीर पराशर आदि भी मौजूद थे।