5 Dariya News

केजरीवाल ने गुरु नगरी श्री अमृतसर में व्यापारियों और कारोबारियों को दी सात गारंटी

धरातल पर चन्नी सरकार कुछ नहीं कर रही, क्योंकि उनकी नीयत और नीति साफ नहीं- केजरीवाल

5 Dariya News

अमृतसर 23-Nov-2021

मिशन पंजाब के दौरे के तहत पंजाब पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु की नगरी श्री अमृतसर में व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों को मिलजुल कर कारोबारी क्रांति लाने का निमंत्रण दिया और व्यापार, कारोबार और औद्योगिक विकास के लिए 7 गांरटियों की घोषणा की। इन गारंटियों में एक कमीशन बनाना, इंस्पेक्टरी राज खत्म करना, वैट रिफंड निश्चित करना, बिजली आपूर्ति पक्की बनाना, पंजाब बाजार पोर्टल बनाना, कानून व्यवस्था सुधारना और फोकल प्वाइंटों का निर्माण व विकास करना शामिल है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की संघर्षशील/योद्धाओं की धरती में क्रांति का महान सामर्थ्य है। लेकिन कांग्रेस और अकाली दल की गलत नीतियों के कारण नौजवान विदेशों में भाग रहे हैं। इसलिए पंजाब के हर व्यापारी, उद्योगपति, किसान, मजदूर, महिला और छात्र को प्रदेश में क्रांति लाने के लिए एक बार झाड़ू वाला बटन जरूर दबाना चाहिए। इस मौके पर `आप' पंजाब मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, सह-प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, विधायक अमन अरोड़ा और वरिष्ठ नेता कुंवर विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।`आप' द्वारा मंगलवार को श्री अमृतसर में `व्यापारियों और कारोबारियों के साथ केजरीवाल जी की बातचीत' कार्यक्रम के तहत अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की और उनकी परेशानियों व आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी हासिल करने के बाद समाधान के लिए राणनीति सांझा की। व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों के विचार जानने के बाद अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि ``अपने पंजाब दौरे के दौरान जो भी घोषणा या गारंटी केजरीवाल देकर जाता है, मुख्यमंत्री चन्नी उन्हें पूरा करने का नाटक करते हैं और अखबारों में इश्तेहार जारी करते हैं। लेकिन धरातल पर चन्नी सरकार कुछ नहीं कर रही, क्योंकि उनकी नीयत और नीति साफ नहीं है।''  

केजरीवाल ने कहा कि पिछले दौरे पर जब उन्होंने कारोबारियों को पार्टनर बनाने की घोषणा की तो दूसरे ही दिन चन्नी ने अखबारों में इश्तेहार देकर कारोबारियों को पार्टनर बनाने का निमंत्रण दिया। लेकिन असलियत यह है कि मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा 40 हजार वैट नोटिस वापस लेने की घोषणा के बावजूद यह नोटिस रद्द नहीं किए गए।अरविंद केजरीवाल ने अपने कारोबारी मिशन के संबंध में बताते हुए श्री अमृतसर के व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों को सात गारंटी दी, जो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद अमल में लाई जाएंगी। केजरीवाल की पहली गारंटी पंजाब में एक कमीशन बनाना है। उनके अनुसार कमीशन में केवल कारोबारी ही सदस्य होंगे, वे ही फैसले लेंगे और नीतियां बनाएंगे। सरकार के अधिकारी और राजनीतिक नेता कमीशन में शामिल नहीं होंगे।केजरीवाल ने इंस्पेक्टरी (रेड) राज खत्म करने की दूसरी गारंटी देते हुए कहा कि कारोबारी क्षेत्र में डर का माहौल खत्म किया  जाएगा और हफ्ता वसूली और गुंडा टैक्स बंद किए जाएंगे। वैट रिफंड के संबंध में तीसरी गारंटी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में `आप' की सरकार बनने पर 6 महीनों में वैट रिफंड के मामले हल किए जाएंगे।उद्योगों और कारोबार के लिए बिजली के महत्व पर जोर देते हुए `आप' सुप्रीमो ने बिजली सुधारों की चौथी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि बिजली कटों से निजात दिलाई जाएगी और बिजली आपूर्ति 24 घंटे 7 दिन सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी बिजली का बुराहाल था लेकिन जब उनकी सरकार आई तो बिजली की उचित और सस्ती व्यवस्था की गई।`पंजाब बाजार पोर्टल' बनाने की पांचवीं गारंटी की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से हर व्यापारी अपना माल ऑनलाइन बेच सकेगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने पंजाब में कारोबारियों के लिए उचित कानून व्यवस्था बनाने की छठी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि कारोबारी शांति पसंद करते हैं और शांतमय माहौल में ही व्यापार और उद्योग तरक्की करते हैं। इसलिए कारोबारियों के लिए सुरक्षा के विभिन्न प्रबंध किए जाएंगे।केजरीवाल ने व्यापारियों और कारोबारियों को फोकल प्वाइंटों के संबंध में सातवीं गारंटी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योगों और कारोबार के लिए नए फोकल प्वाइंट बनाए जाएंगे और पुराने प्वाइंटों में सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा।