5 Dariya News

डब्बी बाजार की जल्द होगी कायाकल्प : सुंदर शाम अरोड़ा

बाजार की दुकानों, ईमारतों को दिया जाएगा एक जैसा रुप, रास्ते पर लगेगा विशेष किस्म का लाल पत्थर

5 Dariya News

होशियारपुर 21-Nov-2021

शहर के केंद्र में स्थित डब्बी बाजार को विरासती रुप देने व इसकी मुकम्मल नुहार बदलने की शुरुआत जल्द शुरु होगी व तीन महीने में सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा।विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने डब्बी बाजार का रुप संवारने के प्रोजैक्ट के बारे में कहा कि दुकानदारों, बाजार के निवासियों व लोगों की सुविधा के मद्देनजर बाजार का मुकम्मल कायकल्प किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, नगर निगम कमिश्नर आशिका जैन, मेयर सुरिंदर कुमार व अन्य शख्सियतों की मौजूदगी में बाजार के दौरे के दौरान सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि आने वाले तीन माह के अंदर-अंदर बाजार के स्वरुप को नया व मनमोहक रुप प्रदान कर दिया जाएगा, जिस संबंधी सारा खाका बना लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाजार की दुकानों व ईमारतों को एक जैसा रुप प्रदान करने के लिए साइन बोर्ड आदि लगाने के लिए माहिरों की टीम की ओर से कार्य को अंतिम रुप दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इस प्रोजैक्ट को अमली जामा पहनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बाजार के रास्तों में विशेष किस्म के लाल पत्थर से फर्श बनाया जाएगा व सारे रास्ते पर बाजार में एक जैसी लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि डब्बी बाजार की हस्तकला के क्षेत्र में विशेष अहमियत है व संसार भर में डब्बी बाजार में तैयार किए जाते साजो-सामान की खास आकर्षण रहती है।

पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में होशियारपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई ईबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री चन्नी की ओर से शहरी विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है, जिससे विकास की मौजूदा रफ्तार और जोर पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए अहम कदम उठाते हुए 2 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के करीब 1500 करोड़ रुपए के बिजली बिलों के बकाए माफ करने के साथ-साथ 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली का रेट घटा कर देश में सबसे सस्ती बिजली मुहैया करवाने का प्रबंध किया है। इसके साथ ही पैट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती कर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है व इन फैसलों से पूरा पंजाब खुश है।इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, नगर निगम की वित्त कमेटी के चेयरमैन व पार्षद बलविंदर कुमार बिंदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, मुकेश कुमार, पार्षदों में प्रदीप कुमार, अनमोल जैन, जसविंदर कुमार, मुकेश मल्ल, पवित्रदीप सिंह, लवकेश ओहरी, दृपन सैनी, बलविंदर कौर, मीना शर्मा, विकास गिल आदि मौजूद थे। इनके अलावा गोपी चंद कपूर, मोहन लाल जैन, अजीत सिंह, हरभगत सिंह, रजनीश टंडन, सुनीश जैन, मधुसूदन कालिया, अरिहंत जैन, अरुण जैन, उमेश जैन, राम गोपाल जैन, नवल जैन, नीरज जैन, विकास जैन आदि भी मौजूद थे।