5 Dariya News

जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से पोलिंग बूथों पर लगाए विशेष कैंपों का निरीक्षण

युवाओं को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किए अभियान का लाभ लेने का न्योता

5 Dariya News

कपूरथला 20-Nov-2021

विधान सभा मतदान 2022 के सम्बन्ध में वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अभियान के अंतर्गत हर पोलिंग बूथ पर लगाए जा रहे विशेष कैंपों का आज ज़िला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल की तरफ से निरीक्षण किया गया।लोगों की सुविधा के लिए दावे और ऐतराज़ प्राप्त करने, नयी वोट बनवाने के लिए फार्म भरने आदि के लिए 20 और 21 नवंबर को हर पोलिंग बूथ पर कैंप लगाऐ जा रहे है, जिससे कोई भी योग्य व्यक्ति वोट बनवाने से खाली न रहे।जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से आज कपूरथला विधान सभा हलके सरकारी स्कूल, खुखरैण के बूथ नंबर 1और 2, नया पिंड में बूथ नंबर 29, सैकरड हार्ट स्कूल कपूरथला में बूथ नंबर 53 और 54, कमालिया खालसा हाई स्कूल के बूथ नंबर 55,56 और 57, नगर निगम कपूरथला में 58,59 और 60 जबकि सुल्तानपुर लोधी विधान सभा हलके लिए सरकारी स्कूल भवानीपुर और पोलिंग बूथ नंबर 31 और 32 का दौरा किया। उन्होंने पोलिंग बूथों पर दावे और एतराज़ दर्ज करवाने पहुँचे लोगों के साथ भी बातचीत की।ज़िकरयोग है कि भारतीय चुनाव आयोग के आदेश अनुसार दावे और ऐतराज़ 30 नवंबर तक जमा करवाए जा सकते है।उन्होंने चुनाव विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह युवाओं जो कि 18 या 19 साल की आयु के है, वह अपनी वोट ज़रूर बनवाए, जिससे लोकतंत्र और मज़बूत होगा। उन्होंने विशेष ज़रूरत वाले वोटरों, दिव्यांगो के लिए पोलिंग बूथों पर उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर भी उपस्थित थे।