5 Dariya News

गुरु पर्व पर भगवंत मान की अगुवाई में `आप' नेताओं ने किए श्री करतारपुर दरबार साहिब के दर्शन

पंजाब की सुख-शांति और खुशहाली के लिए सरहद पर ही की प्रार्थना

5 Dariya News

डेरा बाबा नानक 19-Nov-2021

जगद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी सच का साथ देने वाले और शांति के दूत थे, जिन्होंने संसार को एक अकाल पुरख का सांझा संदेश दिया। इन विचारों को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने डेरा बाबा नानक (भारत-पाक) सीमा पर व्यक्त किया। मान के साथ आए `आप' के विधायकों और अन्य नेताओं ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर डेरा बाबा नानक से लगती भारत-पाक सीमा से श्री करतारपुर दरबार साहिब के दर्शन किए, माथा टेका और पंजाब की सुख-शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान, विधायकों और अन्य नेताओं ने श्री करतारपुर दरबार साहिब (पाकिस्तान) जाना था। इसके लिए पार्टी के करीब 19 नेताओं ने पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने `आप' नेताओं को श्री करतारपुर साहिब जाने की अनुमति प्रदान नहीं की। इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शनों की बात तो की जाती है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को दर्शन नहीं करने दिए गए। 

करतारपुर साहिब जाने के मामले पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि `आप' नेताओं को मंजूरी नहीं मिलने के कारणों के संबंध में मोदी सरकार ही जानती है, उन्हें कुछ नहीं पता। जब भी मोदी सरकार `आप' नेताओं को श्री करतारपुर साहिब जाने की अनुमति देगी, उस समय पार्टी नेता श्री करतारपुर साहिब, गुरु दरबार में जरूर जाएंगे।भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि श्री करतारपुर साहिब जाने की अनुमति लेने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और एक श्रद्धालु से वसूले जाने वाले 20 अमेरिकी डॉलर की फीस केंद्र सरकार द्वारा दी जाए। उन्होंने कहा कि 20 डॉलर की फीस एक परिवार पर बड़ा भार डालती है, क्योंकि यदि एक परिवार के पांच सदस्यों ने श्री करतारपुर साहिब जाना हो तो फीस के रूप में करीब 100 डॉलर लगते हैं, जो भारतीय मुद्रा में करीब आठ हजार रुपये बनते हैं।इस मौके पर उनके साथ पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा समेत कुलतार सिंह संधवां, अमन अरोड़ा, कुलवंत सिंह पंडोरी, मीत हेयर, मनजीत सिंह बिलासपुर और जै सिंह रोड़ी (सभी विधायक) समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।