5 Dariya News

पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा 19 नवंबर को दास्तान-ऐ-शहादत थीम पार्क और हेरिटेज स्ट्रीट का किया जाएगा उद्घाटन

ऐसे दुर्लभ अवसर जि़ंदगी में एक बार ही आते हैं : चरणजीत सिंह चन्नी

5 Dariya News

श्री चमकौर साहिब 14-Nov-2021

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा 19 नवंबर को दास्तान-ऐ-शहादत थीम पार्क और हेरिटेज स्ट्रीट का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस पल को यादगार बनाने के लिए आज निजी तौर पर समूची तैयारियों का जायज़ा लिया।मुख्यमंत्री ने पर्यटन, परिवहन, स्थानीय सरकारें, सूचना एवं लोक संपर्क, स्वास्थ्य और पुलिस विभागों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारी नौजवान पीढ़ीयों को हमारे गौरवमयी अतीत के साथ जोडऩे के लिए यह ऐतिहासिक प्रोजैक्ट एक सेतु का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे दुर्लभ अवसर जीवन में एक बार ही आते हैं, इसलिए इनको पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित धार्मिक नेताओं और राजनीतिक शख़्िसयतों के साथ हेरिटेज स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में नतमस्तक होंगे।इस मौके पर भूरड़े वाला चौक (नज़दीक दाना मंडी) से गुरुद्वारा साहिब तक पूरे धार्मिक उत्साह और खालसाई जाहो-जलाल के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आगे गतका पार्टियाँ और घोड़े रिवायती सिख मार्शल आर्ट में अपने जौहर दिखाएंगे। इस शोभा यात्रा में बैंड, नगाड़े (ढोल), हाथी और घोड़ा भी शामिल होंगे।श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग 19 नवंबर को सुबह 9:30 बजे थीम पार्क में डाले जाएंगे।इस मौके पर मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि राज्यपाल थीम पार्क में शानदार ढंग से तैयार की गई गैलरियों का दौरा भी करेंगे। कुल 11 गैलरियाँ पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी से लेकर महान सिख योद्धा बाबा बन्दा सिंह जी बहादुर तक सिख इतिहास और गौरवमई विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करेंगी और यहाँ की पेशकारियां दर्शकों को एक शानदार अनुभव देंगी और उनको उस युग में ले जाएंगी जब यह घटनाएँ वास्तव में घटी थीं। इस मौके पर प्रसिद्ध सिख नेता और धार्मिक शख़्िसयतें भी उपस्थित रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने एक गैलरी में सिख इतिहास के बारे में ऑडियो-विजुअल पेशकारी भी देखी।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को एलईडी स्क्रीनों के निर्विघ्न कामकाज को सुनिश्चित बनाने की जि़म्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कमिश्नर नगर निगम मोहाली शाम के समागम के इंचार्ज होंगे।इस मौके पर अन्यों के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुसन लाल, स्थानीय सरकारें विभाग के प्रमुख सचिव अजोए कुमार सिन्हा, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति गुरकिरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर पर्यटन कंवलप्रीत कौर बराड़, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरी और एसएसपी विवेक शील सोनी उपस्थित थे।