5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस में ऑस्ट्रेलिया की तस्मानिया यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा हासिल करने की जानकारी दी

सैशन के दौरान छात्रों को २ + २ अध्ययन विकल्प की जानकारी दी

5 Dariya News

झंजेड़ी 12-Nov-2021

चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कैंपस में आस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी आफ तस्मानिया ने एक इंटरऐकटिव सैशन का आयोजन किया। इस दौरान साउथ एशिया इंटरनेशनल स्टूडेंट्स रिक्रूटमेंट एंड मार्केटिंग के कंट्री मैनेजर नितिन शर्मा ने विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया में पढ़ने और रहने का सपना पूरा करने की जानकारी सांझा की।नितिन शर्मा ने जानकारी देते हुए कि तस्मानिया यूनिवर्सिटी में रहने की लागत आस्ट्रेलिया के दूसरे मेट्रो शहरों के एजुकेशन इंस्टीटूट्स की तुलना में 10 से 12 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को दिया जाने वाला वर्क पर्मिट भी दूसरी यूनिवर्सिटीज या कॉलेजेस के तुलनात्मिक आधार पर अधिक और लंबा होता है।नितिन के डिगरी की जानकारी साँझा करते हुए बताया कि बेशक छात्र झंजेड़ी कैंपस, भारत में अपनी शिक्षा शुरू कर सकते हैं और इस डिगरी को वह आस्ट्रेलिया में पूरा कर सकते हैं। इस तरह उनको जो डिगरी मिलेगी वह २+२  विकल्पों के अंतर्गत आस्ट्रेलियाई डिगरी होगी। इस दौरान विद्यार्थियों को हफ़्ते में 20 घंटे पार्ट टाईम काम करने की भी आज़ादी है, जिसमें वह प्रति घंटा 15 से 25 आस्ट्रेलियन डालर कमा सकते हैं।सी  जी सी झंजेड़ी कैंपस के मैनेजिंग डायरैक्टर अर्श धालीवाल जानकारी सांझी करते हुए बताया कि हम छात्रों को विदेश में पढ़ाई के अपने सपने को पूरा करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान कर रहे हैं। आज सी जी सी झंजेड़ी इंटरनेशनल एजुकेशन के उस प्लेटफार्म पर पहुंच रहा है यहाँ विदेशी छात्र यहां आ रहे हैं और इंडियन छात्र विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करने  जा रहे हैं।