5 Dariya News

चीन से बातचीत कर जल्द मसला हल करें केंद्र सरकार : नबम तुकी

लुधियाना पहुंचने पर पवन दीवान और उनके साथियों द्वारा सिरोपा भेंट करके स्वागत

5 Dariya News

लुधियाना 10-Nov-2021

चीन द्वारा भारतीय अधिकार क्षेत्र में गांव बसाने की खबरों के बीच अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी ने केंद्र सरकार से बातचीत के जरिए पड़ोसी देश के साथ मामला जल्द सुलझाने की अपील की है। तुकी लुधियाना स्थित एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जिनका लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और उनके साथियों द्वारा सिरोपा भेंट करके स्वागत किया गया।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में तुकी ने कहा कि चीन की ओर से अक्सर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ होती रहती है। जिसके द्वारा भारतीय क्षेत्र में गांव बसाने की खबरें भी उन्हें मीडिया से मिली हैं। हालांकि वह व्यक्तिगत तौर पर उस जगह पर नहीं गए। लेकिन यह चिंता का विषय है और केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बातचीत के जरिए यह मामला सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी आईटीबीपी व सेना चीन को जवाब देने और उसके साथ लगती एक लंबी सीमा की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं, लेकिन बातचीत के जरिए मामला जल्द सुलझा लिया जाए, तो बेहतर है।इस दौरान तुकी ने लुधियाना की साइकिल और होजरी इंडस्ट्री की भी तारीफ की, जो अपने कारोबार के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जहां अन्य के अलावा, सतविंदर सिंह जवद्दी, रोहित पाहवा, रविंद्र वर्मा, आजाद शर्मा, अनूप सिंह, चरणजीत सिंह, राजन शर्मा भी मौजूद रहे।