5 Dariya News

चौधरी संतोख सिंह ने प्रवासी भारतीय द्वारा छप्पड़ की काया कल्प कर के बनाऐ पार्क का किया उद्घाटन

प्रवासी भारतियों को राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए किया आमंत्रित

5 Dariya News

गाखल (जालंधर) 24-Oct-2021

लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह ने आज प्रवासी भारतियों को राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया।संसद मैंबर, जिन के साथ पूर्व एम.पी. और पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मोहिन्दर सिंह के पी, विधायक सुशील कुमार रिंकू और चौधरी सुरिन्दर सिंह भी मौजूद थे, यहाँ शहीद नायक कुलविन्दर सिंह के नाम पर बने पार्क का उद्घाटन करने के लिए पहुँचे थे। इस पार्क को प्रवासी भारतीय श्री अमोलक सिंह गाखल द्वारा गाँव के छप्पड़ की काया कल्प कर के विकसित किया गया है।संसद मैंबर ने प्रवासी भारतियों की शानदार भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रवासी भारतियों ने अपनी मेहनत और लगन से विश्व भर में अपने लिए ख़ास जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतियों ने विदेशी धरती पर अपने मिसाली कामों के द्वारा सभी पंजाबियों को गर्व महसूस करवाया है। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि प्रवासी भारतियों की तरफ से हमेशा ही राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ किया गया है परन्तु अब राज्य के समूचे विकास के लिए और प्रयास करने की ज़रूरत है।संसद मैंबर ने स्पष्ट कहा कि प्रवासी भारतियों की तरफ से अपने जद्दी गाँवों और कस्बों के विकास के लिए हमेशा प्रमुख भूमिका निभाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे ठोस प्रयास समय की ज़रूरत हैं जिससे राज्य के विकास को ओर तेजी से आगे बढाया जा सके। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सर्वपक्षीय विकास में कोई कमी नहीं छोडी जा रही है।संसद मैंबर ने कहा कि पंजाबियों, ख़ास कर प्रवासी भारतियों की तरफ से राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करने से ऐसे प्रयासों को और गति प्राप्त हो सकती है। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार हर वो कोशिश करने के लिए तैयार है, जिस के द्वारा प्रवासी भारतीय पंजाब के सर्वपक्षीय विकास में प्रमुख हिस्सेदार बन कर उभरेंगे । चौधरी संतोख सिंह ने प्रवासी भारतीय अमोलक सिंह गाखल और उन के सभी साथियों की इस बेमिसाल कार्य के लिए प्रशंसा की।संसद मैंबर ने पार्क को शहीद नायक कुलविन्दर सिंह को विनम्र श्रद्धांजली बताते कहा कि इस बहादुर जवान ने देश के सम्मान और अखंडता की सुरक्षा करते हुए मातृ भूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क जहाँ शहीद की याद को हमेशा ताज़ा रखेगा वहीं आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा भी देगा।विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू और चौधरी सुरिन्दर सिंह ने भी अपने संबोधन में प्रवासी भारतियों की तरफ से राज्य के सामाजिक -आर्थिक विकास में निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि सात समुद्र पार इन प्रवासी भारतीय भाइयों की तरफ से हासिल की गई उपलब्धियों पर हर पंजाबी को गर्व है। चौधरी संतोख सिंह ने यह भी कहा कि गाखल परिवार ज़मीनी स्तर पर अपने गाँव के साथ बहुत जुड़ा हुआ है और गाँव के विकास के लिए अंथक प्रयास करता आ रहा है।इस दौरान श्री अमोलक सिंह गाखल ने बताया कि उनकी तरफ से गाँव के छप्पड़ को इस सुंदर पार्क में तबदील करने के लिए 2.5 करोड़ रुपए ख़र्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए पूरे गाँव में सिवरेज की पाइपें बिछाईं गई हैं और नया छप्पड़ बना कर गंदे पानी की निकासी को गाँव के बाहर विश्वसनीय बनाया गया है। श्री अमोलक सिंह गाखल ने  पार्क के उद्घाटन मौके शामिल होने  के लिए समूचे आदरणीयों का धन्यवाद भी किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू और चौधरी सुरिन्दर सिंह, पूर्व विधायक श्री सुखपाल सिंह खहरा, डी.एस.पी. श्री सरबजीत सिंह , एन.आर.आई सभा के प्रधान श्री किरपाल सिंह सहोता, श्री सुरिन्दर सिंह , श्री इकबाल सिंह, श्री रणजीत सिंह राणा, श्री नत्था सिंह गाखल और अन्य भी उपस्थित थे।