5 Dariya News

न्यूरो सेंटर और मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक आईसीयू पीएसए आक्सीजन प्लांट स्थापित

5 Dariya News

लुधियाना 21-Oct-2021

कोरोना पहली और दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी थी। जिसकी वजह से गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रिमतों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ा। इसी को देखते हुए शहर के अरोड़ा न्यूरो सेंटर और मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक आईसीयू पीएसए आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। जिसका उद्धघाटन वीरवार को मुख्यअतिथि डीसी वरिंदर शर्मा ने किया। इस दौरान  सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह और पार्षद सन्नी भल्ला भी अतिथि के तौर पर मौजुद रहे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ नीलम अरोड़ा, डॉ ओपी अरोड़ा व डॉ प्रशांत अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी ने पिछले कुछ वर्षों से पूरे विश्व को भारी झटका दिया है। भारत के अलावा विकसित देश भी इसकी मार झेल न पाए। आक्सीजन और बेड की भारी कमी रही। लेकिन हम नही चाहते है कि अब संभवित तीसरी लहर में यह परेशानी हमारे शहर के लोगों को फिर झेलनी पड़े। इसी वजह से हमने अब तीसरी लहर के आने से पहले ही अपने अस्पताल में आईसीयू के दस और अतरिक्त बेड और अपना 270 लीडर प्रति मिनट आक्सीजन बनाने वाला लगा लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज़ो को इलाज के लिए भटकना न पड़े।

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ गौरव सचदेवा ने कहा कि 75 बेड के हमारे अस्पताल में  21 बेड पहले से ही आसीयू को समर्पित थे, लेकिन अब 10 बेड और जोड़ कर पँजाब के इस इलाके को अत्याधुनिक मशीनों से लैस और डेडिकेटेड स्टाफ की सेवाएं प्रदान दी जाएंगी। इस आईसीयू में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम,विदेशों से आयात किए वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, लेमिनर ऐ फ्लोर सिस्टम वाले आइसोलेशन रूम व अन्य सुविधाएं है। जिससे मरीज़ो को विश्व स्तरीय इलाज सुविधाएं मिलेंगी। न केवल कोरोना बल्कि दूसरी गंभीर बीमारियों जैसे डेंगू, स्वाइन फ्लू, सांस की बीमारियां, शुगर से संबंधित कॉम्प्लिकेशन, स्ट्रोक सहित अन्य सभी तरह की बीमारियों बकाया इलाज सम्भव है। अरोड़ा न्यूरो सेंटर सालों से मरीजो को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाता रहा है। इस दौरान शहर के क़ई नामी शख्सियतों के अलावा जाने माने डॉक्टर भी मौजूद रहे।