5 Dariya News

डा. राम कुमार चब्बेवाल ने 587 लाभार्थियों को 2.28 करोड़ रुपए की कर्जा राहत के चैक सौंपे

खनौड़ा, फुगलाना, सिंबली व मेहटियाना में खुद जाकर प्रदान की कर्जा राहत

5 Dariya News

होशियारपुर 18-Oct-2021

पंजाब सरकार की ओर से भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों के लिए शुरु की गई कर्जा राहत स्कीम के अंतर्गत चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार ने आज अलग-अलग गांवों में जाकर 587 लाभार्थियों को 2,28,56,192 रुपए कर्जा राहत के चैक सौंपते हुए कहा कि जरुरतमंदों व गरीबों की भलाई पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।खनौड़ा, फुगलाना, सिंबली व मेहटियाना में कर्जा राहत के चैक सौंपते हुए डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए बड़े फैसले किए हैं, जिनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण जन हितैषी फैसला लेते हुए 2 किलोवाटर तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के बकाए माफ किए हैं, जिसका प्रदेश के अंदर 53 लाख के करीब घरेलू कनेक्शनों को सीधा फायदा होगा व सरकार की ओर से इस कार्य के लिए 1200 करोड़ रुपए के करीब वित्तिय व्यवस्था को भी झंडी दे दी गई है। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में कैबिनेट ने एक और अहम फैसला लेते हुए शहरी व ग्रामीण जल सप्लाई की दरों को कम कर लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों की दरों में 70 प्रतिशत कटौती की गई है, जिससे गांव में हर घर के लिए अब तक यह दर प्रति माह 166 रुपए से कम कर 50  रुपए हो गई है।डा. राज कुमार ने बताया कि कर्जा राहत स्कीम के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल में कुल 4464 लाभार्थियों को 8.67 करोड़ रुपए की कर्जा राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई मेरा घर- मेरे नाम स्कीम भी लाल लकीर के अंदर रहते लोगों के लिए बड़ा फायदा होगी क्योंकि उनको मालिकाना हक मिलेंगे।