5 Dariya News

रजिय़ा सुल्ताना ने तरस के आधार पर 22 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Razia Sultana Hands Over Job Letters To 22 Candidates On Compassionate Ground

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Oct-2021

पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री रजिय़ा सुल्ताना ने आज महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ऐडमनिस्ट्रेशन में 22 उम्मीदवारों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे। जि़क्रयोग्य है कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग में ग्रुप ’डी ’ श्रेणी के अधीन 21 और ग्रुप ’सी’ श्रेणी के अधीन 01 उम्मीदवार को नियुक्त किया गया है।श्रीमती सुल्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने का भरोसा देते हुये उन्होंने कहा कि यह सरकार का फज़ऱ् है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों के वारिसों को नौकरियां मुहैया करवाई गई हैं।

नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये श्रीमती रजिय़ा सुल्ताना ने उनको अपनी ड्यूटी तन-मन से निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में शामिल होने के उपरांत व्यक्ति की जि़म्मेदारी कई गुणा बढ़ जाती है।उन्होंने आगे कहा कि अगस्त 2021 में 30, अप्रैल 2020 में 28 और जुलाई 2020 में 43 नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इसके इलावा तरस के आधार पर नियुक्ति के लिए 11 आवेदन प्रक्रिया अधीन हैं और विभाग की तरफ से ऐसी सभी विनतियों के लिए पहल के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवाड़, विभाग के प्रमुख श्री अमित तलवाड़ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।