5 Dariya News

डिप्टी कमिश्नर ने स्मार्ट सीटी के कामों में तेज़ी लाने के आदेश दिए

स्थानों पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों का काम 20 अक्तूबर तक होगा पूरा

5 Dariya News

कपूरथला 08-Oct-2021

डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने सुल्तानपुर स्मार्ट सीटी प्राजैकट के अंतर्गत कामों में तेज़ी लाने के आदेश दिए है ।उन्होंने आधिकारियों को कहा कि वह गुरू की नगरी के सरबपक्खी विकास के लिए कामों का समय पर काम होना यकीनी बनाये।आज यहाँ स्मार्ट सीटी के अंतर्गत प्रोजेक्टों का जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर की तरफ से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों,किला सराए का नवीनीकरण, सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के तौर पर विकसित करने, काली वेईं की लाइनिंग,आक्सीजन प्लांट की स्थापना के बारे में कामों का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने ड्रेनज़ विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह 26 करोड़ रुपए की लागत के साथ गुरूदुआरा श्री बेर साहब से गुरूदुआरा श्री संतघाट तक पवित्र काली वेईं की लाइनिंग, पत्थर लाने और रेलिंग लगाने के काम में तेज़ी लाए। इस के इलावा सुल्तानपुर ड्रेन की रीलायनिंग से उसके आस पास 12 हज़ार फुट लम्बी ग्रिल और स्ट्रीट लाईटों लगाने का काम भी किया जाना है।

डिप्टी कमिश्नर ने सिवल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में आक्सीजन प्लांट की स्थापना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्धित लोग निर्माण विभाग और बिजली बोर्ड की तरफ से प्रारंभिक ढांचा तैयार करने  के काम तेज़ी के साथ चल रहा है और आक्सीजन प्लांट 18 अक्तूबर तक पहुँचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक आक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जायेगा।उन्होंने सरकारी स्कूल लड़कियाँ,प्राथमिक स्कूल और स्मार्ट आंगणवाड़ी की स्थापना के लिए शिक्षा विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह स्मार्ट स्कूलों की परिभाषा अनुसार अपेक्षित सामग्री,वस्तुओं के बारे में जानकारी प्रदान करे ।इसके इलावा उन्होंने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी की तरफ से सुल्तानपुर शहर में सौर ऊर्जा के प्रोजेक्टों की स्थापना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है। इसके अंतर्गत सिवल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में 150 किलोवाट,नगर कौंसिल दफ़्तर में 10 किलोवाट,सरकारी स्कूल (लड़के) में 20 और पी.डबलयू.डी और बी.डी.पी. ओ दफ़्तर में 15 -15 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किये जाने हैं।इसका काम तेज़ी के साथ चल रहा है और इसको 20 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा।इस अवसर पर  ऐस.डी.ऐम सुल्तानपुर लोधी रणजीत सिंह और दूसरे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।