5 Dariya News

मोदी सरकार के कारण संकट में आए किसानों के साथ खड़ी है पंजाब सरकार : ब्रह्म मोहिंद्रा

कोविड के कारण विकास कामों में आई रूकावट को पंजाब सरकार ने किया दूर - ब्रह्म मोहिंद्रा

5 Dariya News

पटियाला 06-Oct-2021

पंजाब के स्थानीय निकाय, संसदीय मामले, मतदान, शिकायत निवारण विभागों के मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा है कि पिछले समय में कोविड के कारण विकास कामों में आई रूकावट को पंजाब सरकार ने दूर कर दिया है और सभी विकास कार्य पूरी तेज़ी से चलते हुए निश्चित समय पर ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार, मोदी सरकार के कारण संकट में आए किसानों के साथ खड़ी है।श्री ब्रह्म मोहिंद्रा, पंजाब की नई बनी मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद आज पहली बार पटियाला पहुँचे थे। यहाँ सर्किट हाऊस में पहुँचने पर जहाँ पटियाला ग्रामीण हलके के निवासियों ने श्री ब्रह्म मोहिंद्रा का हार्दिक स्वागत किया, वहीं पंजाब पुलिस की टुकड़ी भी ने उनको सलामी दी। इस मौके पर डिविज़नल कमिशनर श्री चन्द्र गैंद, डिप्टी कमिशनर श्री सन्दीप हंस, नगर निगम के कमिशनर श्रीमती पूनमदीप कौर, एस.एस.पी. डा. सन्दीप गर्ग, एस.पी. सिटी वरुण शर्मा, ए.डी.सी. (शहरी विकास) श्री गौतम जैन, एस.डी.एम. स. चरणजीत सिंह और अन्य अधिकारियों ने श्री ब्रह्म मोहिंद्रा का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये चल रहे विकास कामों में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए।पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुये श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार ने यू.पी. के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ घटी दर्दनाक घटना की निंदा करके पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना का इज़हार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधान श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशों के अंतर्गत श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी समेत पंजाब के मुख्यमंत्री यू.पी. गए हैं और पंजाब कांग्रेस ने भी किसानों के संघर्ष में अपना योगदान डालने का प्रोग्राम बनाया है।

कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंद्रा ने बताया कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ के पास किये गए तीनों ही कृषि से सम्बन्धित काले कानूनों को पंजाब विधान सभा में दो बार रद्द किया गया है परंतु राज्यपाल ने इनको आगे राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा। इसके अलावा पंजाब सरकार ने किसानी संघर्ष में मृतक किसानों के वारिसों को नौकरियां और वित्तीय मदद देकर किसानों का हाथ थामा है। उन्होंने बताया कि अकेले पटियाला ज़िले के 14 किसानों के वारिसों को भी नौकरियाँ दी जा रही हैं।पंजाब मंत्रालय में फिर से कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किये जाने के लिए श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुये कहा कि वह हर हफ़्ते के आखिरी दो दिन अपने हलके में रहेंगे जिससे विकास कामों को समय पर मुकम्मल करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जितने विकास कार्य पटियाला ग्रामीण हलके के 27 वार्डों और 60 गाँवों में पिछले साढ़े चार सालों में हुए हैं, उतने काम पिछले 35 सालों में नहीं हुए।इस मौके पर पहुँचे लोगों का धन्यवाद करते हुये श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि उन पर पंजाब सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी होने के कारण चाहे कोविड के कारण लोगों के साथ मेल-मिलाप में कुछ रुकावट आई थी परंतु वह लोगों को यकीन दिलाते हैं कि वह और उनका परिवार सदा ही पटियाला ग्रामीण हलके निवासियों के हर सुख-दुःख में उनके साथ खड़े हैं।इस मौके पर श्री ब्रह्म मोहिंद्रा की पत्नी श्रीमती हरप्रीत मोहिंद्रा, सुपुत्र और पंजाब यूथ कांग्रेस के मीत प्रधान श्री मोहित मोहिंद्रा और एडवोकेट बख़्श मोहिंद्रा, इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री संत बांगा, पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के मैंबर श्री बहादर ख़ान, शहरी कांग्रेस प्रधान श्री के.के. मल्होत्रा, नगर निगम की वार्डों के काऊंसलर, ज़िला परिषद और ब्लाक समिति मैंबर, पंच-सरपंचों समेत बड़ी संख्या पटियाला ग्रामीण हलके निवासियों समेत अन्य आदरणिय मौजूद थे।