5 Dariya News

केवल किसानों के खून के प्यासे नहीं, लोकतंत्र का भी गला घोंट रहे मोदी और योगी- कुलतार सिंह संधवां

किसानों पर अत्याचार के विरोध में केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ ‘आप’ ने पंजाब भर में किया विरोध प्रदर्शन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Oct-2021

लखीमपुर खीरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होकर मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।पार्टी मुख्यालय से मंगलवार को जारी बयान में आप विधायक और किसान विंग पंजाब के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं (वॉलंटियर) ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।संधवां ने कहा मोदी और योगी सरकार केवल किसानों के खून की प्यासी नहीं, बल्कि लोकतंत्र का भी गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि क्वक्वलखीमपुर खीरी हिंसा लोकतंत्र पर एक दाग है, किसानों पर अत्याचार/उत्पीडऩ स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

संधवां ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकारी व्यवस्था में डंडों और गोलियों का भय वहां गुंडाराज काबिज होना प्रमाणित करता है।संधवां ने दावा किया कि भाजपा सरकार मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उसे बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान शहीद हो गए लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार अभी भी किसानों के खून की प्यासी बनकर अन्नदाता को कुचलने लगी है।संधवां ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों और पीडि़त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। अन्नदाता देश की क्वरीड़ की हड्डी है और उनसे की गई बर्बरता असहनीय है। संधवां ने कहा कि सरकार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे सहित हिंसा में शामिल सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।संधवां ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ भाजपा की गुंडा ब्रिगेड खड़ी करने और ‘जैसे को तैसा’ के भडक़ाऊ जवाब को दुर्भाग्यपूर्ण और भाजपा की गुंडा सोच का प्रतिबिंब करार दिया।