5 Dariya News

इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने डी.जी.पी. पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Sep-2021

1988 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने आज पुलिस महानिदेशक (पुलिस फोर्स के प्रमुख) पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार श्री इकबाल प्रीत सिंह सहोता आम्र्ड बटालियन, पंजाब के विशेष डीजीपी का प्रभार भी निभाते रहेंगे।पद संभालने के बाद नव-नियुक्त डीजीपी पंजाब ने पंजाब पुलिस के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की।डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने पंजाब पुलिस द्वारा बीते समय में की गई सभी पहलकदमियों को बेहद सराहनीय बताते हुए कहा कि वह राज्य पुलिस की और बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।

डीजीपी ने कहा, ‘‘नशों के विरुद्ध लड़ाई को और मज़बूत करने और असामाजिक तत्वों पर नजऱ रखने के अलावा राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी प्रमुख प्राथमिकता होगी।’’ जि़क्रयोग्य है कि डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने राज्य में विभिन्न पदों पर सेवाएं निभाई हैं। विशेष डीजीपी आम्र्ड बटालियन पंजाब के तौर पर तैनात होने से पहले, वह पंजाब होम गाड्जऱ् और कमांडेंट जनरल सिविल डिफेंस के विशेष डीजीपी भी रह चुके हैं।उन्होंने एडीजीपी पीएपी जालंधर, एडीजीपी रेलवे, एडीजीपी जेल, एडीजीपी प्रशासन, डायरैक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और पंजाब पुलिस में अन्य बड़े पदों पर भी सेवा निभाई है।