5 Dariya News

पंजाब निर्माण प्रोग्राम के अंतर्गत कपूरथला क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी -राणा गुरजीत सिंह

पहले पड़ाव के अंतर्गत 83 पंचायतों को 8.61 करोड़ रुपए के चैक बाँटे

5 Dariya News

कपूरथला 08-Sep-2021

पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब निर्माण प्रोगराम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की काया कल्प करने के लिए विधानसभा क्षेत्र कपूरथला के लिए जारी की 10 करोड़ रुपए की ग्रांट में से पंचायतों को विकास कामों के लिए चैक बाँटने की शुरुआत आज कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह की तरफ से की गई।उन्होंने क्षेत्र के तीन गाँवों सैदोवाल,सुन्नड़वाल और धालीवाल दोना में हुए अलग-अलग समागमों दौरान पंचायतों को गाँवों के सर्वपकक्षीय विकास के लिए चैक बाँटे।पहले पड़ाव के अंतर्गत 83 गाँवों की पंचायतों को 8 करोड़ 61 लाख रुपये के चैक बाँटे गए है।अलग -अलग स्थानों पर हुए समागमों दौरान लोगों के मुखातिब होते हुए विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों 100 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 10 -करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है।उन्होंने बताया कि इन ग्रांटों के साथ कंक्रीट की गलियों,सीवरेज,स्ट्रीट लाईटों,पार्कों,श्मशान भूमि के निर्माण,पाईप लाईनों,धर्मशाला,जिम के कमरो का निर्माण,इंटरलाक टायले लगाने,सीवरेज के निर्माण अगले 2 महीनों दौरान पूरे कर लिए जायेगे ।उन्होंने पंचायतों को न्योता दिया कि वह इन ग्रांटों की सभ्य प्रयोग करते हुए काम की गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दे।उन्होंने कहा कि कपूरथला क्षेत्र के विकास के लिए पंजाब सरकार की तरफ से खुलदिली के साथ ग्रांटें दी जा रही है।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (व) श्री एस.पी आंगरा, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान अमरजीत सिंह सैदोवाल,ब्लाक समिति मैंबर गुरदीप सिंह बिशनपुर, बी.डी.पी.ओ अमरजीत सिंह के इलावा कई गाँवों के पंच -सरपंच उपस्थित थे।