5 Dariya News

घरेलू बग़ीची को बढावा देने के लिए मिनी किट जारी

बागबानी विभाग के ब्लाक दफ्तरों से भी प्राप्त की जा सकती है किटें

5 Dariya News

कपूरथला 08-Sep-2021

मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उपल ने बाग़बानी विभाग की घरेलू बग़ीची के लिए तैयार की सर्द ॠतु के सब्ज़ी बीजों की मिनी किट जारी की गई है।उन्होंने कहा कि अपने घरों /ट्यूबवैलों पर अपनी घरेलू ज़रूरत की पूर्ति के लिए हमें सब्जिया उगानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस किट के द्वारा घरेलू बग़ीची में तैयार की सब्जियां न केवल ताजी होती है,बल्कि कई प्रकार के बुरे प्रभावों से भी मुक्त होती है।घरेलू बग़ीची में सब्जियां पैदा करने से आने वाला अंदाज़न सालाना 60000/-रुपए प्रति परिवार खर्चा भी बचेगा।इस अवसर पर श्री लाल बहादुर डिप्टी डायरैक्टर बाग़बानी ने बताया कि आज के समय में एक आम व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए संतुलित ख़ुराक जिसमें विटामिन, प्रोटीन और अन्य ज़रुरी खुराकी तत्व मौजूद हो, का सेवन करना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि संतुलित ख़ुराक की पूर्ति अपनी घरेलू बग़ीची से की जा सकती है।उन्होंने कहा कि सारा साल घरों में रोजाना के उपभोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों, फलों और दालें आदि को घरों /ट्यूबवैलों पर उचित ढंग से बीजने को ही घरेलू बग़ीची कहा जाता है।बाग़बानी विकास अधिकारी मनप्रीत कौर ने बताया कि इस सब्ज़ी बीज किट में सर्दी की ॠतु के सब्जियों के दिए बीज, जो कि 5—6 मरले के क्षेत्रफल के लिए काफ़ी है।उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ब्लाक के बाग़बानी विकास अधिकारी को मिल कर यह मिनी किट जिसकी विभाग की तरफ से 90 /—रुपए रखी गई है प्राप्त कर सकते है।