5 Dariya News

देश में ‘तीसरे मोर्चे’ का जल्द होगा गठन : ओमप्रकाश चौटाला

कहा-भाजपा गठबंधन सरकार में हालात ऐसे हैं कि ये जनता के पैसे भी खा रहे हैं और काम भी नहीं कर रहे

5 Dariya News

हिसार 02-Sep-2021

आज देश व प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से बेहद परेशान हो चुकी है और उससे छुटकारा पाना चाहती है। बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार से किसानों के हितों के खिलाफ जाकर तीन काले कृषि कानून बनाने का काम किया है, उसके लिए उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में ‘तीसरे मोर्चं’ के गठन को लेकर प्रयास शुरू किया है और जल्द ही तीसरे मोर्चे का गठन होगा। यह बात आज इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने यहां स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। लंबे अंतराल के बाद इनेलो सुप्रीमो को सुनने व उनसे मिलने के लिए जिला भर से कार्यकर्ता भारी संख्या में मंडी में उमड़े।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के लोग दोनों हाथों से जनता को लूटने में लगे हैं। 3206 लोगों को नौकरी देने पर उन्हें दस साल की सजा काटनी पड़ी थी, लेकिन इस बार सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, चाहे उसके लिए मुझे फांसी की सजा हो जाए।ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जेबीटी भर्ती में जब वह जेल गए तो कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कि इनेलो खत्म हो जाएगी, लेकिन वर्करों ने पार्टी को संभाले रखा। अब हर आदमी कह रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी।इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाया था। हम हरियाणा के गांव-गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे। आज की सरकार में हालात ऐसे हैं कि ये जनता के पैसे भी खा रहे हैं और काम भी नहीं कर रहे हैं। यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है।उन्होंने कहा कि किसी भी सीट के खाली होने पर छह महीने में चुनाव करवाना होता है, लेकिन यह डरी हुई सरकार ऐलनाबाद सीट पर चुनाव को टाल रही है। आखिर सरकार कब तक चुनाव लटकाएगी। जिस दिन भी चुनाव होगा, उस दिन सरकार की लोकप्रियता सबके सामने आ जाएगी। क्योंकि इस सीट पर इनेलो के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी।इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि ताऊ देवी लाल के सपनों को पूरा करने के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं। जिस इनेलो रूपी पौधे को पार्टी के वर्करों ने अपने खून से सींचा और जब वह पौधा फल देने लगा तो कुछ स्वार्थी लोग उसके फल लूटकर ले गए। 

लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुडक़र इसे आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जींद रैली में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 2005 में जब इनेलो की सरकार ने सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी, उस समय सरकार के खजाने में दो हजार करोड़ की राशि थी लेकिन अब सरकार पर लाखों करोड़ का कर्ज है।इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने कहा कि उन्होंने दादा ओम प्रकाश चौटाला से एक बात सीखी है कि यह चौधरी देवी लाल का बनाया हुआ संगठन है। चौधरी देवी लाल ने कहा कि हक मांगने से नहीं मिलते, छीनने पड़ते हैं। इस तानाशाही सरकार का सबसे अधिक विरोध इनेलो ने किया है और आम जनता के हकों की आवाज उठाई है।इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए है। कार्यकर्ताओं से मिलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 22 जिलों में जाने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि जब जब चौधरी देवी लाल की नीतियों की सरकार आई, ऐसे कानून बने जो पूरे देश में नहीं थे। चौधरी देवी लाल ने बुजुर्गों के लिए सौ रुपये पेंशन शुरू की, जोकि अब 2500 रुपये तक पहुंच गई है।इस अवसर पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, इनेलो आईटी सैल के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण सिंह चौटाला, रामभगत गुप्ता, राजेश गोदारा, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, राज सिंह मोर, सुनील लांबा, युद्धवीर आर्य, चत्तर सिंह स्याहड़वा, देवीलाल सिहाग, हनुमान भादू, अजीत लितानी, सुरेंद्र लांबा, ललिता टाक, अन्नू सूरा, सतपाल काजला, कलीराम खेदड़, सुरजीत कड़वासरा, यशपाल बेरवाल, रघुविंद्र खोखा, अमित सैनी, वजीर मोहला, राजीव राजा, राजबीर सिंधु, बलराज उकलाना, होशियार सिंह गिल, गंगाराम एडवोकेट, प्रदीप बाजिया एडवोकेट, प्रमोद बागड़ी एडवोकेट, राजबीर खान, होशियार खान, विनोद कस्वां एडवोकेट, प्रताप मलिक, वजीर बूरा, वजीर ज्याणी, अशोक यादव, संदीप बेरवाल, बलबीर सिहाग, मनदीप सिहाग, मुकेश बैनीवाल, मान सिंह चौहान, सत्यवान पान्नू, राजू तलवंडी, अजीत खोखा व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे।