5 Dariya News

चंडीगढ़ में स्थापित होंगे पाँच मुफ़्त गतका प्रशिक्षण केंद्र

स्कूलों-कालेजों के गतका मुकाबले करवाने की तैयारियां, चौथी ट्राई सिटी विरसा संभाल गतका चैंपयनशिप जनवरी में

5 Dariya News

चंडीगढ़ 31-Aug-2021

केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ में नियमों के मुताबिक गतका खेल का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न सैक्टरों में पाँच गतका प्रशिक्षण केंद्र चालू करने के अलावा जल्द ही स्कूलों और कालेजों के गतका मुकाबले करवाए जाएंगे और सैक्टर 34 में ‘चौथी ट्राई सिटी विरसा संभाल गतका चैंपयनशिप’ करवाई जायेगी।यह फ़ैसले आज यहाँ नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन (रजि.) की कार्यकारिणी के सालाना सत्र के दौरान लिए गए जिसमें नेशनल गतका एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट ऐवार्डी विशेष के तौर पर शामिल हुए।सत्र के उपरांत बातचीत करते हुये चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के प्रधान और नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह बुटरेला और जनरल सचिव राजदीप सिंह बाली ने बताया कि इस सालाना सत्र में गतका संस्था की तरफ से पिछले अरसे के दौरान विरासती खेल गतका को लोकप्रिय बनाने के लिए जारी कामों की समीक्षा की गई और भविष्य में मुफ़्त गतका प्रशिक्षण और राज्य स्तरीय चैंपयनशिप करवाने समेत विरसा संभाल मुकाबले करवाने की रूप-रेखा भी बनायी गई।उन्होंने बताया कि कोविड की महामारी के कारण सभी गतका प्रशिक्षण सेंटरों में मुफ़्त गतका प्रशिक्षण रोक दिया गया थी परन्तु अब अक्तूबर महीने से सैक्टर 40, सैक्टर 49, सैक्टर 22, सैक्टर 28/मनीमाजरा और पंजाब यूनिवर्सिटी में मुफ़्त गतका प्रशिक्षण केंद्र दोबारा शुरू किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके इलावा चंडीगढ़ स्थित स्कूलों और कालेजों की गतका टीमों के अंतर-स्कूल और अंतर-कालेज मुकाबले भी करवाए जाएंगे। इसके इलावा चौथी इंटरसिटी विरसा संभाल गतका चैंपियनशिप भी जनवरी महीने करवाई जायेगी जिसमें केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और पंचकुला स्थित शीर्ष की गतका टीमें भाग लेंगी।स. हरदीप सिंह बुटरेला और राष्ट्रीय प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल ने चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के अधिकारियों का ऐलान भी किया जिसमें सर्वसमिति से सुखजिन्दर सिंह योगी और अजीत सिंह सुपरडैंट को सीनियर मीत प्रधान, गुरदीप सिंह सैनी मीत प्रधान, इंजीनियर राजदीप सिंह जनरल सचिव, रणजीत सिंह जम्मू सहायक सचिव, सिमरनजीत सिंह वित्त -सचिव, गुरचरन सिंह और बीबी चरनजीत कौर दोनों संयुक्त सचिव, मनिन्दर सिंह स्टेट कोआर्डीनेटर, योगराज सिंह और इन्द्रजीत सिंह दोनों सीनियर स्टेट कोच के तौर पर चुने गए।बीबी चरनजीत कौर को चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के महिला विंग की कोआर्डीनेटर भी स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ राज्य को पाँच जोनों में वितरण करके ज़ोनल कोआर्डीनेटर भी जल्द नियुक्त किये जाएंगे। इस मौके पर समूह अधिकारियों ने प्रण किया कि वह गतका खेल की तरक्की के लिए तन-मन से काम करते रहेंगे।इस मीटिंग में दूसरों के अलावा ज़िला गतका एसोसिएशन साहिबजादा अजीत सिंह नगर के प्रधान स. कंवर हरबीर सिंह ढींडसा, मीत प्रधान लखवीर सिंह और जनरल सचिव स. हरप्रीत सिंह सराओ भी उपस्थित थे।