5 Dariya News

बिना ज़मीन किसानों और मज़दूरों के लिए कर्ज़ माफी योजना की शुरूआत

जिले के 14597 किसानों को मिलेगी 26.99 करोड़ रुपए की कर्ज़ राहत

5 Dariya News

कपूरथला 20-Aug-2021

पंजाब सरकार की तरफ से बिना जमीन किसानों और खेत मज़दूरों का सहकारी सभाओं में कर्ज़ माफ करने की योजना को शुरू किया गया, कपूरथला जिले में आज इसकी शुरुआत हो गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 14597 किसानों को 26.99 करोड़ रुपए की कर्ज़ राहत दी जायेगी। इस सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल, सहकारिता विभाग के उच्च आधिकारियों, ज़िला योजना बोर्ड के चेयरमैन श्री अनूप कल्हण, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीन, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान अमरजीत सिंह सैदोवाल, मार्केट समिति के वायस चेयरमैन रजिन्दर कौडा, ब्लाक समिति सदस्य गुरदीप सिंह बिशनपुर ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से रोपड़ में राज्य स्तरीय समागम दौरान वर्चुअल तरीके के साथ शिरकत की । डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कपूरथला जिले के लाभपातरियों को कर्ज़ राहत के सर्टिफिकेट बाँटे। उन्होनें बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पहले किसानों, पंजाब वर्करज़ बोर्ड के पास रजिटर्ड कामगारों और अनुसूचित जाती से सबंधित व्यक्तियों के कर्ज़ माफ किए गए है।कपूरथला जिले के कपूरथला विधान सभा क्षेत्र में 2823 भूमि रहिेत किसानों और खेत कामगारों को 5.33 करोड़, भुलत्थ के 4018 किसानों को 7.16 करोड़, सुल्तानपुर लोधी के 5884 किसानों को 10.65 करोड़, फगवाड़ा के 1872 किसानों को 3.85 करोड़ रुपए की कर्ज़ राहत दी गई है। इस अवसर पर कर्ज़ राहत प्राप्त करने वाले कि्रपाल सिंह जिसका 38875 रुपए का कर्ज़ माफ हुआ है, ने कहा कि पहली बार किसी सरकार की तरफ से बिना जमीन के किसानों और मज़दूरों का साथ दिया गया है। इसी तरह मनोहर सिंह पुत्र आत्मा सिंह ने कहा कि उनका 23478 रुपए का कर्ज़ माफ हुआ है, जिसके लिए वह पंजाब सरकार के धन्यवादी है। इस अवसर पर सुक्खा सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार, हरजिन्दर सिंह संधू प्रशासनिक निर्देशक, गुलजार सिंह डी.एम., नीरज कुमार डी.डी.पी.ओ, बलजिन्दर सिंह ए.आर. सुल्तानपुर लोधी, हरप्रीत कुमार ए.आर. कपूरथला, सीमा रानी ए.आर. फगवाड़ा के इलावा लाभपातरी उपस्थित थे।