5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा अमृतसर के मेयर को शहर के समग्र विकास के लिए ज़रुरी फंड मुहैया करवाने का भरोसा

5 Dariya News

अमृतसर 15-Aug-2021

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज अमृतसर नगर निगम के मेयर को शहर के समग्र विकास के लिए ज़रुरी फंड देने का भरोसा दिया और उनको इसके लिए व्यापक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।स्थानीय नगर निगम के पार्षदों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने मेयर को नागरिक सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों से सम्बन्धित उनकी चिंताओं के तुरंत निपटारे का भरोसा दिया। उन्होंने मेयर को पहल के आधार पर किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, जिससे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय सरकार द्वारा इसकी समीक्षा करके ज़रुरी फंड जारी किए जाएँ।मुख्यमंत्री ने पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनमें से बहुतों को उन दिनों से निजी तौर पर जानते हैं जब उन्होंने अमृतसर से संसदीय चुनाव लड़ा था और सीनियर भाजपा नेता मरहूम अरुण जेतली को हराया था।75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्षदों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 130 साल से अधिक समय के सुनहरे अतीत के साथ महात्मा गांधी, मोती लाल नहरू, जवाहर लाल नहरू और कई अन्य अज्ञात नेताओं और वर्करों के दिनों से भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई है।

अपने स्वागत भाषण में मेयर नगर निगम करमजीत सिंह रिंटू ने मुख्यमंत्री को चौथे सिख गुरू श्री गुरु रामदास जी द्वारा बसाई ‘गुरू की नगरी’ के समग्र विकास के लिए 50 करोड़ रुपए के अतिरिक्त फंड मुहैया करवाने की अपील की। उन्होंने विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के लिए पार्षदों के मासिक भत्तों में वाजिब वृद्धि की माँग भी की।इससे पहले स्थानीय पार्षद मोती भाटिया ने भी शहर के विकास के लिए फंड का मुद्दा उठाया।इस मौके पर मेयर जिनके साथ कमिश्नर नगर निगम मालविन्दर सिंह जग्गी भी मौजूद थे, ने मुख्यमंत्री को प्यार और स्नेह के प्रतीक के तौर पर उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्योंं के अलावा सांसद गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह डिम्पा और मोहम्मद सदीक, विधायक तरसेम सिंह डीसी, सुनील दत्ती, हरप्रताप सिंह अजनाला, सुखविन्दर सिंह डैनी और नवतेज सिंह चीमा के अलावा प्रमुख सचिव स्थानीय सरकार अजोए सिन्हा और डायरैक्टर स्थानीय सरकार पुनीत गोयल उपस्थित थे।