5 Dariya News

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समागम के दौरान विलक्षण सेवाएं देने के लिए 99 शख्सियतों का सम्मान

परेड कमांडर सहित 9 टुकडिय़ों का नेतृत्व करने वालों व राष्ट्रीयय गान की प्रस्तुति के लिए छात्राओं को भी किया सम्मानित

5 Dariya News

होशियारपुर 15-Aug-2021

स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में मनाए गए 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कोरोना काल के दौरान बढिय़ा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशंसनीय कारगुजारी, स्वच्छ वार्ड मुकाबलों के विजेताओं व सामाजिक क्षेत्र में विलक्षण सेवाएं देने वाली 99 शख्सियतों का सम्मान करते हुए कहा कि आपसी सहयोग के बिना कोई ी कार्य सुचारु ढंग से संपन्न नहीं किया जा सकता।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मार्च पास्ट से सलामी लेने के बाद परेड कमांडर डी.एस.पी सतवीर सिंह, पंजाब पुलिस की टुकड़ी के सब-इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, पी.आर.टी.सी जहानखेलां की दो टुकडिय़ों के ए.एस.आईज क्रमवार गुरदेव राज व जौहर सिंह, पंजाब पुलिस(महिला) टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले सब-इंस्पेक्टर जसवीर कौर, पंजाब होमगार्डज की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले सब-इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, पूर्व सैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले सूबेदार चन्नण सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरहीरां के स्काउट हरप्रीत सिंह, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की गल्र्ज गाइड की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली जसलीन कौर, पी.आर.टी.सी जहानखेलां के बैंड मास्टर ए.एस.आई रविंदर सिंह व सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की छात्राएं की ओर से राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति के लिए उन्हें सम्मानित किया।कोरोना काल के दौरान बेहतरीन सेवाएं के लिए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने सुपरिटेंडेंट आशा रानी, जूनियर सहायक दीपक कुमार, जूनियर सहायक कमलजीत सिंह, क्लर्क संजीव कुमार, क्लर्क अमनदीप सिंह, स्टैन मनप्रीत सिंह, सेवा मुक्त ड्राइवर अशोक कुमार, सेवादार रोहित कुमार, सेवादार मदन लाल, मैराकी फाउंडेशन के सीमांत डडवाल, स्टैनोग्राफर सर्बजीत सिद्धू, क्लर्क चेतन कपाटिया, कानूगो कमलजीत सिंह, पटवारी वरिंदर शर्मा, सेवादार अमरजीत सिंह व करन शर्मा को सम्मानित किया। इसी तरह जिला होशियारपुर के 239 गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए डा. सीमा गर्ग, कोविड महांमारी के दौरान बढिय़ा सेवाओं के लिए फार्मेसी अधिकारी अमरदीप शर्मा व प्रदीप शर्मा, सिविल सर्जन कार्यालय में फील्ड वर्कर गुरविंदर सिंह, हरिंदर कौर, डा. नेहा पाल, राजेश परती, डा. नवप्रीत कौर, डा. सोना आदिया, डा. लक्ष्मीकांत, डा. खुशवीर सिंह, स्टाफ नर्सों रुबी बाली, हरप्रीत कौर व निर्मल कौर, रेडियोग्राफर हरभिंदर सिंह, एंबुलेंस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह, वार्ड सर्वेंट परमजीत सिंह, सफाई सेवक आकाश आदिया व राज कुमार का भी सम्मान किया गया।

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से डा. हरिंदर सिंह कजला, सिविल सर्जन कार्यालय के स्टोरकीपर हररुप कुमार, पी.एच.सी बुड्डाबढ़ से राजदीप सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह व परमिंदर सिंह, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार, एडवोकेट हरप्रीत सिंह संधू को भी सम्मानित किया गया। शैक्षिक क्षेत्र में बढिय़ा कारगुजारी के लिए वुडलैंड ओवरसीज स्कूल की डीन सिमरजीत कौर गिल को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह सेवामुक्त सीनियर सहायक राजीव शर्मा, सचिव मार्किट कमेटी जुगराज पाल सिंह साही को भी सम्मानित किया गया।पुलिस विभाग में पूरी तनदेही, लगन व मेहनत से सेवाएं देने के लिए ए.एस.आई जगदीश सिंह, कर्मजीत सिंह, नवजोत सिंह, अमन वर्मा व शशिपाल के अलावा मुख्य सिपाही सुमित कुमार, गुरप्रीत सिंह व अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया। सिपाही चरनप्रीत व अमृतपाल सिंह, ए.एस.आई जसपाल सिंह को भी बढिय़ा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।इसी तरह शिक्षा विभाग में बेहतर कारगुजारी के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबड़ा के मैथ मास्टर सेवा सिंह व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला के पंजाबी मास्टर डा. जसवंत राए को भी सम्मानित किया गया।नगर निगम होशियारपुर में अपनी ड्यूटी को पूरी लगन व तनदेही से निभाने के लिए सैनेटरी सुपरवाइजर रविंदर कुमार, सफाई सेवक रजिंदर कुमार, सीवरमैन गोपाल कृष्ण, फायर ब्रिगेड के ड्राइवर बलजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर में प्रशंसनीय सेवाएं के लिए सब-इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, मुख्य सिपाही गुरदयाल सिंहव सीनियर सिपाही संदीप सिंह को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह पुलिस रिक्रूटस ट्रेनिंग सैंटर के एस.आई बख्शीश सिंह व प्रगट सिंह को भी बढिय़ा सेवाएं देने के बदले सम्मानित किया गया।जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के स्टैनो तेजिंदर कौर, मंडल भूमि रक्षा कार्यालय के जूनियर सहायक रजनीश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ गुरमीत सिंह व सुपरिटेंडेंट मोती लाल को भी दफ्तरी कामकाज  बढिय़ा तरीके से संपन्न करने के लिए सम्मानित किया गया। रैड क्रास अस्पताल भलाई सैक्शन सदस्य कर्मजीत कौर आहलूवालिया को सामाजिक क्षेत्र में बढिय़ा कारगुजारी के लिए सम्मानित किया गया। डी.एस.पी राज कुमार, ए.एस.आई सुरिंदर सिंह, आशा रानी व जसवीर सिंह को भी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 

जी.ओ.जीज कैप्टन लखवीर सिंह व सूबेदार मेजर प्रवीन कुमार को भी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल खिच्चियां के हैडटीचर हरप्रीत कौर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर के ई.टी.टी टीचर चंद्र प्रकाश, जिला शिक्षा कार्यालय(ए) के जूनियर सहायक भारत इंदू शर्मा को भी सम्मानित किया।पंचायती राज होशियारपुर के कार्यकारी इंजीनियर राज कुमार, जिला प्रोजैक्ट मैनेजर मुकेश कुमार का भी बढिय़ा कारगुजारी के लिए सम्मान हुआ। इसी तरह सोशल वर्कर रेनू कंवर व डेरा महाराज प्रगट सिंह से महाराज हरजोत सिंह को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली शख्सियतों मास्टर विजय, जोगिंदर, प्रमोद कुमार व जसदीप सिंह पाहवा का भी सम्मान किया गया। जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र व जे.ई पंचायती राज संदीप गौतम को मेहनत व लगन के साथ बढिय़ा सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया।नगर निगम होशियारपुर की ओर से चलाए स्वच्छ वार्ड मुकाबलों में पहले स्थान पर रहे वार्ड नंबर 48 से पार्षद नवाब हुसैन व वार्ड में तैनात निगम की टीम पंकज, दीप व भजन को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसी तरह दूसरे स्थान पर आए वार्ड नंबर 4 के पार्षद अशोक कुमार व टीम में सपना, राज कुमार व अमित को भी सम्मानित किया गया। स्वच्छ वार्ड मुकाबलों में तीसरे स्थान पर रहे वार्ड नंबर 29 के पार्षद नवजोत कटोच व टीम में बबरीक, संतोष, अंजना व रजिंदर को सम्मानित किया गया। इन मुकाबले में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले वार्डों को क्रमवार 20 लाख रुपए, 15 लाख रुपए व 10 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए ग्रांट दी जाएगी।सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से श्रीमती प्रेम गुप्ता रैड क्रास अवार्ड छात्रा पारुल को, श्रीमती प्रेम गुप्ता रैड क्रास अवार्ड छात्रा नियति महाजन को, चौधरी जगन नाथ मैमोरियल रैड क्रास अवार्ड छात्र साहिल गर्ग व श्रीमती प्रसन्नी देवी मैमोरियल रैड क्रास अवार्ड छात्र सुशील कुमार को दिया गया। इसके बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित रैड क्रास सोसायटी की ओर से जरुरतमंदों को सिलाई मशीने व ट्राइ साईकिल भी वितरित की।