5 Dariya News

गुरू नानक स्टेडियम में सपरिंकलिंग व्यवस्था और नवीनीकरण वाले इंडोर जिम की शुरूआत

विधायक राणा गुरजीत सिंह ने किया उद्घाटन -27.52 लाख रुपए की आई लागत

5 Dariya News

कपूरथला 14-Aug-2021

पंजाब सरकार की तरफ से खेल सभ्याचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुनियादी ढाँचे के नवीनीकरण की नीति के अंतर्गत कपूरथला के गुरू नानक देव स्टेडियम में नयी सपरिंकलिंग व्यवस्था और नया इंडोर जिम खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है। कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल ने आज 27.52 लाख की लागत वाले इन प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया । इसके अंतर्गत हाकी और फ़ुटबाल की ग्राउंड के लिए नयी सपरिंकलिंग व्यवस्था की स्थापना, इंडोर स्टेडियम में बिजली, बाथरूम, जिम के समान आदि का नवीनीकरण और स्टेडियम में सैर करने के लिए आने वाले लोगों और खिलाड़ियों के लिए जन सुविधाएँ मुख्य रूप में शामिल है। इस अवसर पर  विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में  युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए स्कूल और कालेज स्तर के इलावा गाँव स्तर पर उभरते खिलाड़ियों को खेल बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ‘स्मार्ट विलेज ’ अभियान के अंतर्गत भी हर ब्लाक में  5-5 खेल स्टेडियम बनाए जा रहे है । उन्होंने यह भी बताया कि कल अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस के अवसर पर खेल क्लबों को जिम और खेल किट बाँटने की शुरुआत की गई है और कपूरथला ज़िले में भी जल्द ही खिलाड़ियों को खेल किटे  दी जाएंगी।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर श्री अदित्या उप्पल, सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार, डिप्टी मेयर मास्टर विनोद सूद, विशाल सोनी, अमरजीत सिंह सैदोवाल, काऊंसलर विकास शर्मा और नरिन्दर मनसू, ऐक्सियन पंचायती राज सन्दीप श्रीधर, ज़िला खेल अधिकारी प्रदीप कुमार, सन्दीप सिंह, कोच गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।