5 Dariya News

कमिशरेट पुलिस ने 24 घंटों में फायरिंग की घटना के आरोपी को किया गिरफ़्तार

कहा, मानक बब्बर कत्ल केस में अपेक्षित था, नशा समगलिंग में भी शामिल

5 Dariya News

जालंधर 11-Aug-2021

कमिशनरेट पुलिस जालंधर ने मंगलवार सुबह विला कालोनी, काला संघिया से रोड में घटी फायरिंग की घटना के आरोपी मानक बब्बर को आज गिरफ़्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी घटना की सूचना मिलने पर 24 घंटों में की गई है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी को हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ़्तार किया गया है, जो कि वारदात को अंजाम देने के बाद फ़रार हो गया था। उन्होनें आगे बताया कि यह पहले ही सेहरा फीलडस के दविन्दर सिंह उर्फ बाबा के कत्ल केस में अपेक्षित था, जो कि पुलिस स्टेशन नई बारादरी में 6 फरवरी, 2019 को दर्ज किया गया था। उन्होनें बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी से 9 एम.एम. पिस्तौल सहित तीन ज़िंदा कारतूस और .32 बोर पिस्तौल सहित दो ज़िंदा कारतूस बरामद किये गए है।श्री भुल्लर ने आगे कहा कि मानक दिल्ली में गैंगवार में मारे गए गैंगस्टर मनी नासा का करीबी साथी था, जिस की तरफ से जालंधर में कत्ल की घटना के बाद उसे पनाह दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि मानक हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ था और नशे की समगलिंग में शामिल था। उस पर पहले ही आदमपुर पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज है। 

उन्होनें बताया कि आरोपी भोपाल, मुंबई, मोहाली और अन्य स्थानों पर अपने दोस्तों के साथ रह रहा था और कसौल, हिमाचल प्रदेश से चरस खरीदने के बाद दिल्ली में और ज्यादा कीमत पर स्पलाई करता था।ज़िक्रयोग्य है कि मंगलवार सुबह विला कालोनी में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद कुछ घंटों में पुलिस की तरफ से दोनों आरोपियों की पहचान बस्ती बावा खेल के मानक बब्बर और अभिमन्यु के तौर पर की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच अनुसार घटना के पीछे का कारण शिकायतकर्ता ख़िलाफ़ निजी रंजिश पाई गई है।  उन्होनें कहा कि जांच अनुसार मानक बब्बर के शिकायतकर्ता की बहन के साथ नज़दीकी सम्बन्ध थे और हाल ही में हुए घटनाक्रम दौरान दोनों के रिशते में खटास आ गई थी, जिसके नतीजे के तौर पर यह घटना घटी। थाना भारगो कैंप में मंगलवार को दोनों ख़िलाफ़ कत्ल की कोशिश और आर्मज एक्ट अधीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और दूसरे आरोपी अभिमन्यु के टिकाने के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड की माँग की जाएगी जिससे उसे जल्दी से जल्दी गिरफ़्तार किया जा सके।