5 Dariya News

पंजाब के चार नये मैडीकल कालेजों के साथ एम.बी.बी.एस सीटें दुगनी होंगी : ओ.पी.सोनी

प्रशासकीय कार्यवाही पूर्ण-काम जल्द होगा शुरू, फगवाड़ा नज़दीक नये नर्सिंग कालेज का उदघाट्न

5 Dariya News

फगवाड़ा 03-Aug-2021

डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब श्री ओ.पी.सोनी ने आज कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में बनाय जा रहे चार नये मैडीकल कालेजों के लिए वित्तीय अनुदान की पहली किश्त को पहले ही परवानगी दी जा चुकी है और इन की स्थापना का काम जल्द शुरू हो रहा है। इस के साथ राज्य में एम.बी.बी.एस.की सीटें 700 से बढाकर 1500 हो जाएंगी।नये मैडीकल कालेज कपूरथला, होशियारपुर,मोहाली और मलेरकोटला में बनेंगे।फगवाड़ा नज़दीक गाँव विर्क में नये जी.बी. इंस्टीट्यूट आफ नरसिंग और होम साइंस का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते श्री ओ.पी.सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बजट 2021 -22 में होशियारपुर और कपूरथला के सभी मैडीकल कालेज के लिए 40 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के इलावा इस सम्बन्धित विस्तारित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा उठाई है।

उन्होंने बताया कि 325 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला कपूरथला का मैडीकल कालेज श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होगा। उनहोने बताया कि यह अस्पताल 300 बिस्तरों होस्टल, एजुकेशन कालेज, रिहायशी कंपलैक्स, बहु मंज़ली पार्किंग आदि के साथ लैस होगा।उन्होंने बताया कि केंद्रीय मैडीकल कमीशन की तरफ से मैडीकल कालेज के लिए फेकल्टी और प्रोफैसरा की भर्ती को पहले ही परवानगी दी जा चुकी है, जिस से यहाँ जल्द क्लासें शुरू हो जाएंगी।कोरोना विरुद्ध लड़ाई में डाक्टरों और पैरा मैडीकल अमले की तरफ से निभाई गई भूमिका की प्रशंसा करते श्री ओ.पी.सोनी ने कहा कि इस तरह के नरसिंग कालेज राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक्टरी शिक्षा को ओर मौज मस्ती देगा क्योंकि नरसिंग लोगों को बढ़िया इलाज मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे ।इस अवसर पर अन्य के इलावा डा.जी.बी.सिंह, डा.बी.एस.भाटिया, कांग्रेसी नेता कमल धालीवाल, कैप्टन संजीव शर्मा ओ.एस.डी. और अन्य भी उपस्थित थे।