5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धाँजलि, नौजवानों से सशस्त्र बलों में शामिल होने का किया आह्वान

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Jul-2021

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए नौजवानों से देश सेवा के लिए सेना में शामिल होने का आह्वान किया।कारगिल युद्ध की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहाँ बोगनविलिया गार्डन में स्थित युद्ध स्मारक पर फूल-मालाएं भेंट कीं और कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान न्यौछावर करने वाले पंजाब के 54 बहादुर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धाँजलि दी।कारगिल विजय दिवस पर युद्ध नायकों के बेमिसाल बलिदानों को याद करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धा के फूल भेंट किये जिन्होंने जुलाई, 1999 में कठौर मौसमी हालात के दौरान शौर्य के साथ कारगिल, द्रास और बटालिक इलाकों में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी सेना को मुँह तोड़ जवाब दिया था।इस मौके पर एन.सी.सी. कैडिटों और माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली की महिला कैडिटों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनको देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाकी नौजवानों के अंदर भी देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जज़्बा पैदा करने के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं।पी.ए.पी. बैंड के साथ पी.ए.पी. ग्रुप के कमांडर डी.एस.पी. दविन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रभावशाली ढंग से गार्ड ऑफ ऑनर के द्वारा सलामी दी गई। समारोह में कई सीनियर और सेवामुक्त रक्षा अफ़सर भी शामिल हुए।इस मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार लैफ्टिनेंट जनरल (सेवामुक्त) टी.एस. शेरगिल, सचिव रक्षा सेनाएं गुरकिरत कृपाल सिंह, डायरैक्टर रक्षा सेनाएं ब्रिगेडियर सतीन्द्र सिंह, महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के उप कुलपति लैफ्टिनैंट जनरल (रिटा.) जे.एस. चीमा और मुख्यमंत्री के सचिव (राजनैतिक) मेजर अमरदीप सिंह भी उपस्थित थे।