5 Dariya News

शिखर पालीवाल ने शिवभक्तों को भेजी गंगाजल की ढाई हजार कैन

कोविड नियंत्रण में सहयोग करें शिवभक्त कांवडि़एं : मदन कौशिक

5 Dariya News

हरिद्वार(उत्तराखंड) 25-Jul-2021

कोविड के खतरे के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने पर बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल के संयोजन में यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के शिवभक्तों को हरकी पैड़ी से गंगाजल भेजा गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा व मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने गंगा पूजन के उपरांत गंगा जल की ढाई हजार कैन शिवभक्तों के लिए रवाना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित है। लेकिन शिवभक्त कांवडिय़ों को मां गंगा के जल से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। शिवभक्तों को उन्हीं के राज्यों में बीइंग भगीरथ की मुहिम के तहत गंगा जल से भरी कैन उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद से पुण्य कार्य अवश्य ही फलीभूत होगा। शिवभक्त कांवडिय़ों की मनोकामनाएं भगवान शिव अवश्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने संयोजक शिखर पालीवाल के इस अभियान की प्रशंसा की। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने भी गंगा जल उपलब्ध कराए जाने की इस मुहिम की सराहना की। 

बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि हरकी पैड़ी से ढाई हजार गंगाजल की कैन बीइंग भगीरथ के स्वयं सेवियों ने दिनरात कड़ी मेहनत से भरी हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों को मायूस नहीं होने दिया जाएगा। शिवभक्तों को घर पर ही गंगा जल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी शिवभक्तों से कोविड नियंत्रण में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का फैसला किया। ऐसे में सभी सरकार की गाइड लाईन का पालन करते अपने घरों में रहकर ही भगवान शिव की आराधना करें और शिवरििात्र पर नियमों का पालन करते हुए अपने अभिष्ट शिवालयों में जलाभिषेक करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। शिखर पालीवाल ने शिव भक्तों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए कैन उपलब्ध कराने पर नगर निगम प्रशासन का आभार जताया। शिवम अरोड़ा, संतोष कुमार साहू, विनोद कुमार, गुलशन अरोड़ा, गुलशन कुमार, सीमा चौहान, गौरव कपूर, आदित्य भारती आदि स्वयंसेवियों ने गंगाजल भरने में सहयोग किया। इस दौरान कमल अरोड़ा, कमल कुमार गुप्ता, दिव्यांश, शुभम विश्नोई आदि मौजूद रहे।