5 Dariya News

जरूरी सुविधाएं न दे पाने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं : संजय

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 15-Apr-2014

पानीपत ग्रामीण विधानसभा की कालोनियों की दयनीय हालत देखकर जहां यहां रहने वालों पर हमदर्दी आती है वहीं यहां के विधायक व प्रदेश की सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पर गुस्सा भी आता है। आखिर उक्त कालोनी वासी किस अपराध की सजा भुगत रहे हैं जो इन्हे गंदे पानी की निकासी व पीने के स्वच्छ पानी की मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यह बात हजकां प्रदेश सचिव संजय कादियान ने आज अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान पानीपत ग्रामीण विधानसभा की दलबीर नगर व डाबर कालोनी का दौरा कर कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए कही। श्री कादियान ने कहा कि जो सरकार , विधायक व प्रशासन जनता को उनकी जरूरत की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा सकता उसे अपने पद पर बना रहने का कोई अधिकार नहीं है। मौजूदा कांग्रेस सरकार , विधायक व प्रशासन को चाहिए की वह सभी अपने पदों से त्याग पत्र देकर जनका के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र की एक या दो नहीं दर्जनों ऐसी कालोनियां हैं जहां पर गलियों में गंदा पानी भरा खड़ा है। उससे आने वाली बदबू जहां उनका जीना मुश्किल किये हुए है वहीं उसमें पैदा हो रहे मच्छरों से बिमारी फैलने का पूरा खतरा सिर पर मंडरा रहा है। 

यही नहीं बिजली की नीचे लटकती जर्जर तारें भी क्षेत्र वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई। हालात यहां तक खराब हैं कि उनको पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि क्षेत्र वासियों ने अपनी समस्याओं से सरकार व प्रशासन को अवगत नहीं कराया हो बल्कि क्षेत्र के निगम पार्षद तक उक्त समस्याओं को लेकर संर्घष कर चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा है। श्री कादियान ने कालोनी वासियों से वादा किया की प्रदेश में हजकां-भाजपा गठबंधन की सरकार आने पर सबसे पहला काम उक्त कालोनियों की समस्याओं का समधान कराया जायेगा क्योंकि अपने प्रदेश भर में दौरे के दौरान हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई यहां की समस्याओं को स्वयं देख चुके हैं और उनको लेकर गंभीर हैं। श्री कादियान ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने हजकां-भाजपा गठबंधन को भारी समर्थन दिया है इसलिए प्रदेश की सभी 10 सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। इस अवसर पर जमशेद राणा, नौशाद, उदयवीर , महाबीर, प्रमोद , गोबिन्द, कादिर, दिलशाद राणा, रामचन्द्र, प्रीतम, दर्शन, कान्ता प्रसाद, कैलाश सैनी, रनबीर व कालुराम आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।