5 Dariya News

नगर कौंसिल प्रधान के इस्तीफे से लोग हैरान

z ¼çÚÄææ ‹ØêÁ (Ú¨ßÎÚ ×æñÎç»Ü)

बस्सी पठाना 26-Sep-2012

मंगलवार को नगर कौंसिल प्रधान कुलभूष्ण मल्होत्रा के प्रधानगी और पार्षद के पद से भी इस्तीफे दे देने के साथ शहर में हुए सियासी धमाके ने लोगों को हैरान करकेे रख दिया। देर सायं  मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने आज अपना इस्तीफा लोकल बाडी के सचिव को चंडीगढ़ में सौंपा,जिसमें खराब सेहत का हवाला दिया है। साथ ही यह भी कहा कि कुछ कारण ओर भी हैं,जिनका खुलासा वह आने वाले दिनों में प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान करेंगे। ज्यादा कुरेदने पर मल्होत्रा ने बताया कि इस्तीफे का एक कारण यह भी है कि वह कुछ पार्षदों द्वारा की जा रही गंदी राजनीति से दुखी है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति के क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए आए थे,लेकिन ऐसे लोगों ने उनका दिल तोड़ के रख दिया है।

शिअद से कांग्रेस में शामिल हुए थे मल्होत्रा

वर्णनीय है कि लंबे समय तक शिअद की सेवा करने वाले कुलभूष्ण मल्होत्रा गत विधान सभा चुनाव के दौरान अपने साथियों सहित यह कह कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे कि इस पार्टी में अब उनका दम घुटता है। क्योंकि पार्टी ने कभी भी उनकी सेवाओं की कद्र नही की। इससे पहले प्रधानगी का पद संभालते समय भी अकालीयों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने शहर की सियासत को कलंकित करके रख दिया था। यह मामला थाने तक पंहुचा और दोनों गुटों ने एक दूसरे के विरूध पर्चे भी दर्ज करवाए थे,लेकिन बाद में इनका समझोता हो गया था। यहां यह भी बताने योगय है कि मल्होत्रा के प्रधानगी से इस्तीफे का पता चलते ही उनके विरोधी सरगर्म हो गए है और अकाली दल के सीनियर नेताओं से संपर्क साध रहे है,ताकि खाली हुई प्रधानगी की कुर्सी पर विराजमान हो सकें। मौजूदा समय में शहर में अधिकतर पार्षदों का संबंध कांग्रेस के साथ है,इसलिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सा अकाली पार्षद इनका समर्थन हासिल करता है।