5 Dariya News

गरीब असहायों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान कर रही आश्रय सोसायटी : स्वामी कैलाशानंद गिरी

5 Dariya News (हरप्रीत सिंह)

हरिद्वार(उत्तराखंड) 15-Jul-2021

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज एवं जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने जगजीतपुर स्थित आदिशक्ति महाकाली आश्रम में आश्रय सोसाइटी के कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान एडीएम ललित नारायण मिश्रा, श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत उपस्थित रहे। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आश्रय सोसायटी वर्षों से गरीब असहाय लोगों के लिए अनेकों सेवा प्रकल्प चलाकर समाज सेवा का संदेश प्रदान कर रही है। सोसायटी के अध्यक्ष शिवानी पांडे दिन रात मेहनत करके गरीब बेसहारा लोगों को राशन, खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि कोई भी बेसहारा भूखा ना रहे। ऐसी संस्थाओं के माध्यम से ही समाज में गरीब तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलती है। सबको मिल जुलकर निराश्रितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने आश्रय सोसायटी को 21 लाख रूपए भेंट करने की घोषणा भी की। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आश्रय सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। सभी को अपने सामथ्र्य अनुसार गरीब असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। आश्रय सोसायटी द्वारा सन 2030 तक गरीबों को 200 मकान बनाकर देने का वादा किया गया है। जो कि एक सराहनीय पहल है। 

आश्रय सोसायटी के अध्यक्ष शिवानी पांडे ने बताया कि ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गठित सोसायटी द्वारा समय-समय पर गरीब असहाय लोगों को कपड़े कंबल आदि सामग्री आदि वितरित की जाती है एवं सोसाइटी के माध्यम से गरीब महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में कढ़ाई सिलाई बुनाई आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी अपने सामथ्र्य अनुसार समय-समय पर अभियान चलाकर समाज को जागरूक कर गरीबों की मदद के लिए प्रेरित भी करती है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि किसी भी बेसहारा को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए संकल्पित होना चाहिए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज एक तपस्वी एवं विद्वान महापुरुष है। जिनके द्वारा सोसाइटी को समय-समय पर सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहती है और उन्हीं के आशीर्वाद से आश्रय सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय भूमिका निभाती रहेगी। इस अवसर पर प्रो.अशोक कुमार, दक्षिण काली मंदिर के उपाध्यक्ष संजय जैन, सुमित अदलक्खा, राजकुमार रावत, सुरजीत कौर, सुमित जैन, पुरू जैन, महंत अरूण गिरी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, पंडित प्रमोद पांडे, लालबाबा, रामसिंह, अनुज दुबे, आदित्य चौहान, अनुराग वाजपेयी आदि ने सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सोसायटी की और से गरीब बच्चों को केक, बिस्कुट, मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित किए गए। मंच संचालन अरविन्द नारायण मिश्र ने किया। सीएमओ डा.अर्जुन सिंह सेंगर ने जिला अधिकारी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।